वोडाफोन आइडिया शेयर प्राइस के निरंतर उतार चढ़ाव ने निवेशकों का खींचा ध्यान जाने वर्तमान स्थिति

Idea Share Price की स्थिति में बहुत ही अस्थिरता दिखी। इसके साथ ही सरकार से आए फैसले ने इसकी मुश्किल और भी बढ़ा दी है। इसकी वित्तीय स्थिति और इसके वर्तमान शेयर की प्राइस दोनों आपको डिटेल्स में बताते हैं।

Aug 26, 2025 - 19:56
वोडाफोन आइडिया शेयर प्राइस के निरंतर उतार चढ़ाव ने निवेशकों का खींचा ध्यान जाने वर्तमान स्थिति
Idea Official Website

वोडाफोन आइडिया शेयर प्राइस के निरंतर उतार चढ़ाव ने निवेशकों का खींचा ध्यान जाने वर्तमान स्थिति 

वोडाफोन आइडिया के शेयर बहुत ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं क्योंकि इनमें निरंतर उतार-चढ़ाव जहां एक तरफ निवेशकों को परेशान कर रहा है वहीं दूसरी तरफ निवेशक को लाभ भी दे रहा है अभी वर्तमान में Idea Share Price और इसकी क्या स्थिति है , इसके वित्तीय हालात कैसे हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे। 

Vodafone Idea Ltd

वोडाफोन आइडिया भारत की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों में से एक है जो 2018 में वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर के विलय से बनी। कंपनी मोबाइल नेटवर्क सेवा तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी देती है। यह काफी टाइम से अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए हैं। 

आइडिया का शेयर प्राइस  

अगर idea के शेयर की बात करे तो 26 अगस्त 2025 को वोडाफोन आइडिया का शेयर ₹6.71 पर बंद हुआ। वहीं दिन के दौरान इसकी कीमत ₹6.60 से ₹7.13 के बीच रही। यह पिछले महीने की तुलना में लगभग 9.3% की गिरावट दर्शाता है।

The News Tv India Official

मार्केट कैप की स्थिति  

वोडाफोन आइडिया का बाजार पूंजीकरण ₹72,698 करोड़ के लगभग है। इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 13.8 अरब शेयरों का होता है जो इसे काफी एक्टिव स्टॉक बनाता है।

शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव  

इसकी कीमत में हाल ही में बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा गया है जिसने निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। पिछले 52 हफ्तों में वोडाफोन आइडिया के शेयर का उच्चतम मूल्य ₹16.55 और न्यूनतम ₹6.12 रहा है। यह निरंतर उतार-चढ़ाव निवेशकों के लिए जोखिम भी और अवसर भी प्रदान करता है।

The News Tv India Official

कंपनी की वित्तीय स्थिति  

कंपनी की वित्तीय स्थिति में भी काफी उतार-चढ़ाव देखे गए हैं। हालिया तिमाही में कंपनी की कुल आय ₹41,952 करोड़ रही है जबकि वर्ष के आरंभ में नुकसान ₹44,233 करोड़ रहा। कंपनी अभी भी घाटे में है और वित्तीय सुधार पर काम कर रही है।

लाभांश और पी/ई अनुपात  

इसके लाभांश अनुपात 0% है क्योंकि कंपनी अभी लाभ में नहीं है। इसका P/E अनुपात -1.85 है जो बताता है कि कंपनी को अभी स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है। 

The News Tv India Official

सरकार से वित्तीय राहत 

सरकार से वित्तीय राहत भी देखने को नहीं मिली है। सरकार ने अप्रैल 2025 में AGR बकायों में किसी और राहत का इनकार किया जिससे शेयर की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा और बाजार में गिरावट आई। 

निवेशकों के लिए चुनौतियां  

कंपनी अभी बड़े री इसके साथ ही प्रतिस्पर्धा जैसी कई सारी परेशानियों से गुजर रही है जिसके चलते कोई भी निवेशक अगर इसमें निवेश करता है तो उसे बहुत सोच समझकर निवेश करना चाहिए। उसे निवेश करने से पहले कंपनी की पूरी वित्तीय स्थिति के बारे में एनालिसिस करना चाहिए। 

निवेशकों की स्थिति

कंपनी में भी हाल ही में काफी उतार-चढ़ाव भी देखे जा रहे हैं जिसके चलते निवेशक जहां एक तरफ इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बॉर्डर भी रहे हैं क्योंकि कंपनी की स्थिति अभी बहुत स्थिर चल रही है जिसके चलते निवेशक डिसीजन नहीं ले पा रहे हैं उन्हें एक बार सब स्थिति को ध्यान में रखने के बाद ही डिसीजन लेना चाहिए। 

अगर आपको Idea Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपक कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.