इंटेल शेयर प्राइस में दिखी स्थिरता ने ग्राहकों का ध्यान खींचा जाने शेयर प्राइस की वर्तमान स्थिति

Intel Share Price में काफी टाइम बाद स्थिरता के संकेत मिले हैं जिसके वजह से ग्राहक को ने इसमें काफी रुचि दिखाई है। इसके साथ ही इसके भविष्य के आसार भी काफी अच्छे नजर आ रहे हैं।

Sep 19, 2025 - 22:02
इंटेल शेयर प्राइस में दिखी स्थिरता ने ग्राहकों का ध्यान खींचा जाने शेयर प्राइस की वर्तमान स्थिति
Intel Offical Website

इंटेल शेयर प्राइस में दिखी स्थिरता ने ग्राहकों का ध्यान खींचा , जाने शेयर प्राइस की वर्तमान स्थिति 

इंटेल कॉर्पोरेशन जो दुनिया की प्रमुख चिप निर्माता कंपनियों में से एक है हाल ही में अपने शेयर मूल्य में उल्लेखनीय उतार-चढ़ाव देख रही है। सितंबर 2025 तक कंपनी के शेयर की कीमत लगभग 25 डॉलर के आसपास मंडरा रही है जो पिछले कुछ महीनों में स्थिरता दिखा रही है। Intel Share Price की वर्तमान स्थिति और इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

जाने वर्तमान मार्केट की स्थिति

अगर सितंबर 19 2025 की बात करे तो इंटेल के शेयर की कीमत करीब 25 डॉलर पर टिकी हुई है जो पिछले हफ्ते के 24.90 डॉलर से थोड़ी ऊपर है। यह मूल्य 52-सप्ताह के उच्चतम 27.55 डॉलर से नीचे है लेकिन कंपनी की हालिया लागत कटौती ने इसे स्थिर रखा है। 

2025 की पहली तिमाही

इंटेल की Q1 2025 रिपोर्ट ने 12.67 अरब डॉलर का राजस्व दिखाया जो उम्मीदों से बेहतर था लेकिन प्रति शेयर नुकसान 0.19 डॉलर रहा। गैर-जीएएपी आधार पर यह 0.13 डॉलर का मुनाफा था। कंपनी ने खर्च को 17 अरब डॉलर तक सीमित करने का लक्ष्य रखा है जो पहले 17.5 अरब था। 

The News Tv India Official

एआई प्रोसेसर्स हुए लॉन्च 

जनवरी 2025 में हुए सीईएस इवेंट पर इंटेल ने कोर अल्ट्रा सीरीज 2 प्रोसेसर्स लॉन्च किए जो एआई कंप्यूटिंग को आगे बढ़ाएगा। ये चिप्स 14 से 24 कोर वाली हैं और 35 से 125 वॉट पावर पर काम करती हैं। मेटा के लामा 3 मॉडल को 3.3 गुना तेज चलाने की क्षमता ने डेवलपर्स को अट्रैक्ट किया। 

READ MORE - UIDAI ने लॉन्च किया नया e-Aadhaar ऐप , फ्री में घर बैठे कर सकेंगे कई तरह के अपडेट्स

The News Tv India Official

18ए नोड की पावर

2025 के अंत में लॉन्च होने वाले पैंथर लेक प्रोसेसर्स इंटेल के 18ए नोड पर बेस्ड होंगे जो सीपीयू टाइल्स के लिए हैं। ग्राफिक्स टाइल्स टीएसएमसी के 3एनएम/2एनएम पर बनेगी। यह चिप AMD के राइजन से मुकाबला करेगी और मार्जिन बढ़ाएगी। 

• इस के सैंपल्स पहले ही ओईएम को भेजे जा चुके हैं जो 70% इन-हाउस प्रोडक्शन का संकेत देते हैं। यह रोडमैप इंटेल को गेमिंग और सर्वर मार्केट में वापस ला सकता है।

एनवीडिया और एएमडी से टक्कर 

इंटेल एआई जीपीयू में एनवीडिया के क्यूडा सॉफ्टवेयर से पीछे है जबकि एएमडी ने पीसी मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाई है। स्टीम डेटाबेस में अब लगभग बराबर स्प्लिट है। लेकिन इंटेल के गौडी 3 एक्सेलरेटर्स की कम लागत प्रतिस्पर्धा बढ़ा रही है। 2025 में डेटा सेंटर सेगमेंट में सुधार की उम्मीद है जो शेयर को 10-15% ऊपर ले जा सकता है। 

The News Tv India Official

निवेशक जरूर ध्यान दे 

अगर आप किसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो किसी भी कंपनी की केवल वर्तमान स्थिति को देखते हुए कभी भी उसमें निवेश नहीं करना चाहिए उसकी पुरानी स्थिति का भी एक बार जरूर एनालिसिस कर लेना चाहिए और उसकी वित्तीय स्थिति और आगे की संभावना को देखते हुए उसमें निवेश करना चाहिए। 

READ MORE - जानें Bajaj Finance Share Market की ताज़ा शेयर प्राइस और वित्तीय स्थिति , मार्केट में दिखा लाभ

अगर आपको Intel Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.