Shreeji Shipping IPO आया चर्चा में , जानें वित्तीय स्थिति और कंपनी की लिस्टिंग की प्रक्रिया डिटेल्स में

Shreeji Shipping IPO इन दिनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है इसमें अगस्त में ही अपना आईपीओ लॉन्च किया है लॉन्च करने के साथ इसमें काफी सारे निवेशकों ने निवेश किया है।

Aug 21, 2025 - 19:30
Shreeji Shipping IPO आया चर्चा में , जानें वित्तीय स्थिति और कंपनी की लिस्टिंग की प्रक्रिया डिटेल्स में
Shreeji Official Website

Shreeji Shipping IPO आया चर्चा में , जानें वित्तीय स्थिति और कंपनी की लिस्टिंग की प्रक्रिया डिटेल्स में

Shreeji Shipping Global ने अगस्त 2025 में अपनी IPO लॉन्च की है जो निवेशकों के बीच काफी चर्चा में है। इस IPO के जरिए कंपनी ₹410.71 करोड़ जुटाने में लगी हुई ताकि यह अपने व्यापार को और भी ज्यादा ग्रो कर सके और उसके साथ ही अपने निवेशकों को भी लाभ दे सके। इस कंपनी और इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में दी जाएगी। 

श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड

Shreeji Shipping Global लिमिटेड शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में काम करती है। इसकी मौजूदगी भारत के पश्चिमी तट के कई गैर-मेजर पोर्ट्स और श्रीलंका तक फैली हुई है। कंपनी के पास 80 से अधिक जहाज है। 

The News Tv India Official

IPO की मुख्य जानकारी

आपको बता दे कि इस कंपनी ने अगस्त 2025 में ही अपने आईपीओ को लांच किया है। Shreeji Shipping IPO 19 अगस्त 2025 को शुरू हुई और 21 अगस्त 2025 को बंद हुई। इसके कुल 1.63 करोड़ शेयर जारी किए गए हैं जिनकी कीमत ₹240 से ₹252 प्रति शेयर तय की गई है। यह बुक-बिल्डिंग इश्यू है और शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे।

IPO का उद्देश्य

IPO से जुटाए गए पैसों का उद्देश्य कंपनी ने पहले से ही निश्चित कर लिया है वहां आईपीओ से आने वाले पैसे का उपयोग मुख्य रूप से नए जहाजों की खरीद, कर्ज़ उतारने और सामान्य कॉरपोरेट आवश्यकताओं के लिए करेगी। इससे कंपनी की क्षमता और नेटवर्क बेहतर होगा।

निवेशकों के लिए लाभ

IPO में अब तक मजबूत सब्सक्रिप्शन दिख रहा है जो इसके प्रति बाजार में विश्वास को दर्शाता है। अनुमानित ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग ₹35 है जिससे लिस्टिंग पर अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। इसमें जो भी निवेशक निवेश करेंगे उन्हें लाभ मिलने की काफी संभावना है। 

निवेश के लिए योग्यता

अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास डिमैट अकाउंट को होना बहुत ही जरूरी है इसके साथ ही इस IPO में रिटेल निवेशक कम से कम 58 शेयर यानी ₹14,616 के करीब खरीद सकते हैं। QIB और हेल्दी HNI निवेशकों के लिए भी हिस्सा अलॉट है।

The News Tv India Official

कंपनी की वित्तीय स्थिति

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो इसमें अभी हाल फिलहाल में काफी मजबूती दिखाई दे रही है साथ ही Shreeji Shipping IPO काफी स्थिरता भी दिखा रही है। 

• कंपनी ने पिछले कुछ सालों में स्थिर राजस्व वृद्धि दिखाई है। हालांकि कुछ चुनौतियां जैसे कमर्शियल नियमों में बदलाव और कॉम्पिटिशन मौजूद हैं लेकिन लॉजिस्टिक्स सेक्टर की बढ़ती मांग इसे मजबूत बनाती है।

Shreeji Official Website

लिस्टिंग और बाद की प्रक्रिया

IPO का एलॉटमेंट 22 अगस्त 2025 को होगा और जिन भी निवेशकों को शेयर्स नहीं मिले हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है उन्हें इसका रिफंड मिल जाएगा यह रिफंड 25 अगस्त से शुरू होने वाला है। 

• इसके बाद जो भी निवेशक जिन्हें शेयर्स अलॉट हुए हैं उनके शेयर्स की लिस्टिंग शुरू हो जाएगी। 26 अगस्त 2025 को शेयर की लिस्टिंग होगी जहां इसका प्राइस मार्केट के हिसाब से तय होगा।

निवेशकों को सुझाव

Shreeji Shipping IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को कंपनी की लंबी अवधि की योजनाओं, आर्थिक स्थितियों और मार्केट रिस्क को ध्यान में रखकर ही निवेश करना चाहिए। ये IPO उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो लॉजिस्टिक्स सेक्टर में भविष्य देख रहे हैं। कंपनी के बारे में पूरी जानकारी होने के बाद ही आपको निवेश की प्रक्रिया में आगे बढ़ना चाहिए। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.