Sennheiser ने Profile Wireless 1-Channel माइक्रोफोन सिस्टम भारत में किया लॉन्च

Sennheiser ने Profile Wireless 1-Channel को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको बहुत ही दमदार और क्लियर साउंड क्वालिटी मिलने वाली है। यह वाटर रेसिस्टेंट भी है।

Aug 23, 2025 - 16:25
Sennheiser ने Profile Wireless 1-Channel माइक्रोफोन सिस्टम भारत में किया लॉन्च
Sennheiser Official Website

Sennheiser ने Profile Wireless 1-Channel माइक्रोफोन सिस्टम भारत में किया लॉन्च 

Sennheiser ने भारत में अपना नया Profile Wireless 1-Channel माइक्रोफोन सिस्टम लॉन्च किया है जो प्रोफेशनल्स के लिए काफी कारगर साबित होने वाला है। इसमें आपको हाई क्वालिटी और बहुत ही अच्छी ऑडियो टेक्नोलॉजी मिलने वाली है जिससे आपको एकदम क्लियर वॉइस मिलेगी और Profile Wireless 1-Channel काफी प्रीमियम डिजाइन में आया है।  

प्रोफेशनल वायरलेस टेक्नोलॉजी 

इसमें आपको वॉयरलैस टेक्नोलॉजी मिलने वाली है। Sennheiser Profile Wireless 1-Channel सिस्टम 2.4 GHz बैंड पर काम करता है जो interference-free ऑडियो ट्रांसमिशन सुनिश्चित करता है। यह टेक्नोलॉजी आवाज़ को बिना किसी प्रॉब्लम के लंबी दूरी तक पहुंचाती है।  

Sennheiser Official Website

बढ़िया ऑडियो क्वालिटी

Sennheiser Profile Wireless 1-Channel में आपको काफी अच्छी ऑडियो क्वालिटी मिलने वाली है। इस सिस्टम की खासियत यह है कि इसकी क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी है। इसमें हाई-डेफिनिशन ऑडियो सपोर्ट मिलता है जो सभी प्रकार के आवाज़ों को आपको क्लियर सुनाने में मदद करेगा। 

Profile Wireless सिस्टम

अगर इसके वायरलेस सिस्टम की बात करे तो आपको बता दे कि Profile Wireless सिस्टम बिल्कुल plug-and-play है। इसका सेटअप मिनटों में किया जा सकता है और कोई भी यूजर बिना तकनीकी जानकारी के इसे चला सकता है।  

Sennheiser Official Website

मिलेगा वॉटरप्रूफ क्वालिटी के साथ

इसमें आपकी सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। Sennheiser ने इसे वाटरप्रूफ और शॉक रेजिस्टेंट बनाया है जिससे यह लंबे समय तक सुरक्षित रहता है। इसका डिज़ाइन आपको काफी कंफर्टेबल मिलने वाला है। यह काफी लॉन्ग टाइम तक सही रहेगा। 

लंबी बैटरी लाइफ  

इसमें आपको बार बार चार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। इसकी बैटरी काफी टाइम तक चलेगी। Sennheiser Profile Wireless 1-Channel माइक्रोफोन सिस्टम की बैटरी 8-10 घंटे की लंबी चलने वाली बैटरी है। यह फीचर इसे लंबे इवेंट्स और प्रेजेंटेशंस के लिए काफी इफेक्टिव बनाता है। 

वायरलेस रेंज और स्टेबिलिटी 

System की वायरलेस रेंज लगभग 100 मीटर है जो बड़े हॉल और आउटडोर आयोजनों के लिए परफेक्ट है। इससे यूजर को लंबे समय और दूरी तक बिना डिस्टर्बेंस के काम करने की सुविधा मिलती है। इसके नेटवर्क में आपको काफी ज्यादा स्टेबिलिटी देखने को मिलने वाली है जिससे आपको बार-बार परेशान नहीं होना होगा। 

Sennheiser Official Website

होगा मल्टीपल यूज 

इस को आप मल्टीपल यूज में ले सकते है। यह सिस्टम कॉन्फ्रेंस, लाइव ईवेंट्स, थिएटर, रिकॉर्डिंग जैसे कई क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इन सभी फील्ड में आपको इसकी बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। आप इसके द्वारा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी कर सकते है।

पावरफुल साउंड और नॉइज़ कैंसलेशन

Sennheiser का यह सिस्टम सिग्नल को बेहतर बनाए रखता है। इसमें आपको काफी ज्यादा दमदार साउंड में ले गए इसके साथ इसमें आपको नॉइज़ कैंसलेशन का फीचर भी मिलने वाला है जो बैकग्राउंड शोर को कम करके आवाज़ की क्लेरिटी बढ़ाता है।  

प्राइस और ऑफर 

Sennheiser Profile Wireless 1-Channel माइक्रोफोन सिस्टम की कीमत भारत में लगभग ₹19,900 है। हालांकि लॉन्च के समय इसे Amazon पर ₹15,990 के ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। यह ऑफर केवल लिमिटेड टाइम तक ही रहेगा और इसे केवल और केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही दिया जाएगा। 

अगर आपको Sennheiser Profile Wireless 1-Channel से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है जैसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.