Roland XPS 10X कीबोर्ड हुआ लॉन्च सिंथेसाइज़र कीबोर्ड करेगा कई इंस्ट्रूमेंट्स को कवर , जानें कीमत
Roland XPS 10X Keyboard को लांच किया जा चुका है इसमें आपको न केवल इंडियन बल्कि वर्ल्ड के कई म्यूजिक टोंस का एक्सपीरियंस मिलने वाला है यह म्यूजिशियन के लिए बहुत ही खास रहेगा।

Roland XPS 10X कीबोर्ड हुआ लॉन्च सिंथेसाइज़र कीबोर्ड करेगा कई इंस्ट्रूमेंट्स को कवर , जानें कीमत
Roland XPS 10X एक पावरफुल एक्सपेंडेबल सिंथेसाइज़र कीबोर्ड है जो पेशेवर संगीतकारों और संगीत के शौकीन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 61 कीस होती हैं जो मधुरता के अनुसार आवाज़ की तीव्रता बदलती है। इसकी इंटरनल लाइब्रेरी में 1600 से भी ज्यादा टोंस शामिल है इस आर्टिकल में Roland XPS 10X Keyboard से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में देंगे।
डिजाइन और पोर्टेबिलिटी
XPS 10X कीबोर्ड का डिज़ाइन हल्का और कॉम्पैक्ट मिलने वाला है। जिसे आसानी से लेकर कहीं भी परफॉर्म किया जा सकता है। इसका पैनल ऑपरेटिंग बटन, डिस्प्ले और कंट्रोल बाएं साइड में किया गया है जिससे आसानी से कंट्रोल कर सकते है।
• इसकी बिल्ट-इन 30 वॉट की एम्पलीफायर और वायरलेस कनेक्टिविटी के कारण यह एक पोर्टेबल परफॉर्मेंस कीबोर्ड के रूप में आपको मिलने वाला है।
मिलेगी साउंड लाइब्रेरी
इस में आपको काफी अच्छी और काफी बड़ी साउंड लाइब्रेरी मिलने वाली है। XPS 10X में 1600+ ध्वनियाँ होती हैं जिनमें अलग-अलग संगीत के लिए पियानो, ऑर्गन, गिटार, बास और अन्य लोक वाद्ययंत्र शामिल हैं।
• इसमें न केवल आप इंडियन बल्कि वर्ल्ड के कई म्यूजिक की लाइब्रेरी को इसमें पाएंगे जैसे भारतीय, मैक्सिकन, दक्षिण अमेरिकी और दक्षिण पूर्व एशियाई वाद्ययंत्र जो कि इसे बहुत ज्यादा खास बनाते है।
प्रोग्रामेबल फंक्शन
XPS 10X में बहु-कार्यशील फ्रेज़ पैड्स होते हैं जिनसे आप गाने को चलाते हुए ड्रूम साउंड्स या इम्पोर्टेड सैंपल्स को रीयल टाइम में ट्रिगर कर सकते हैं।
• ये पैड्स उस गाने के पार्ट को चुनने या म्यूट करने के काम भी आते हैं जिससे म्यूजिक बनाना और भी आसान हो जाता है। सिंगिंग, परफ़ॉर्मेंस या रिकॉर्डिंग के दौरान ये पैड्स बहुत उपयोगी साबित होते हैं।
स्केल और ट्रांसपोज़ फीचर्स
XPS 10X आपको हर टोन के लिए अलग-अलग स्केल सेट करने की सुविधा देता है जिससे आपका म्यूजिक व्यक्तिगत पसंद और पिच के अनुसार होगा। ट्रांसपोज़ सिंक फीचर इन कस्टम स्केल सेटिंग्स को कीबोर्ड के ट्रांसपोज़ बटन के साथ ऑटोमैटिकली सिंक्रोनाइज़ कर देता है। इससे जब आप कीबोर्ड की टोन या की को बदलते हैं तो स्केल अपने आप एडजस्ट हो जाती है।
8-ट्रैक स्टेप सीक्वेंसर
इस कीबोर्ड में 8 ट्रैक वाला एक स्टेप सीक्वेंसर है जो गाने के आइडिया को जल्दी से बनाने और इंटरैक्टिव ट्रैक के लिए उपयोगी है। यह आर्केपेजियो और बिल्ट-इन रिद्म्स के साथ सिंक्रोनाइज़ हो जाता है जिससे आपको रियल टाइम में एनर्जेटिक और मॉडर्न साउंड मिलते हैं। यह आपके बेहतर म्यूजिक के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बढ़ा देता है।
USB-C ऑडियो की सुविधा
Roland XPS 10X में क्लास-कंप्लायंट USB-C पोर्ट है जो कंप्यूटर और मोबाइल के साथ कनेक्टिविटी और रिकॉर्डिंग के लिए बेहतरीन फैसिलिटी प्रदान करता है। आप इसे अपनी पसंदीदा डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और कीबोर्ड के पैनल से सीधे सॉफ्टवेयर कंट्रोल कर सकते हैं। यह फीचर रिकॉर्डिंग में काफी हेल्प करेगा।
XPS टोन लोडर ऐप
Roland का XPS टोन लोडर ऐप USB-C के जरिये मोबाइल या टैबलेट से कनेक्ट होता है जिससे आप वर्ल्ड एक्सपैंशन टोन पैक्स को खरीद और इंस्टॉल कर सकते हैं। यह सुविधा म्यूजिशियन को नए ओर बढ़िया वाद्ययंत्रों के साउंड एक्सप्लोर करने का मौका देती है।
वायरलेस एम्पलीफायर
इस कीबोर्ड में 30 वाट का शक्तिशाली पोर्टेबल वायरलेस मॉडलिंग एम्पलीफायर भी मौजूद है जो परफॉर्मेंस के दौरान साफ और क्वालिटी साउंड देता है।
Roland XPS 10X की कीमत
Roland XPS 10X कीबोर्ड की कीमत अभी तक ऑफिशियल तौर पर नहीं बताई गई है लेकिन ऐसा अनुमान है कि भारत में इसकी कीमत लगभग 60000 से 65000 रुपये के बीच हो सकती है।