नथिंग ओएस 4 अपडेट की तैयारी हुई पूरी , बहुत जल्द शुरू होगी रोलआउट की प्रक्रिया
Nothing Os 4 Update बहुत ही जल्द लांच होने वाली है यह सबसे पहले नथिंग तीन मोबाइल के लिए जारी की जाएगी उसके बाद में नथिंग के बाकी मोबाइल्स के लिए अपडेट होगी। इससे एक्सपीरियंस बेहतर मिलेगा।

नथिंग ओएस 4 अपडेट की तैयारी हुई पूरी , बहुत जल्द शुरू होगी रोलआउट की प्रक्रिया
नथिंग कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक और रोमांचक अपडेट की तैयारी कर ली है। नथिंग ओएस 4 जो एंड्रॉयड 16 पर आधारित है जल्द ही रिलीज होने वाला है। यह अपडेट नथिंग फोन यूजर्स को ज्यादा तेज, स्मार्ट और कस्टमाइज्ड फील देगा। आज इस आर्टिकल में हम Nothing Os 4 Update की रोलआउट प्रक्रिया, फीचर्स और बाकी डिटेल्स पर बात करेंगे।
रोलआउट की शुरुआत
नथिंग ओएस 4 की रोलआउट प्रक्रिया सितंबर 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी। कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने बताया कि यह अपडेट सितंबर से नवंबर के बीच आयेगा। पहले बीटा वर्जन सितंबर की शुरुआत में उपलब्ध होगा जो चुनिंदा यूजर्स टेस्ट करेंगे। फिर स्टेबल वर्जन धीरे-धीरे सभी एलिजिबल डिवाइस पर पहुंचेगा। यह प्रक्रिया पहले की तुलना में तेज होगी ताकि बग्स कम हों।
एंड्रॉयड 16 में मिलेगा नया एक्सपीरियंस
एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड नथिंग ओएस 4 में गूगल के लेटेस्ट अपग्रेड्स शामिल हैं जैसे बेहतर बैटरी मैनेजमेंट और प्राइवेसी कंट्रोल। नथिंग ने इसमें अपनी स्टाइल ऐड की है जो साफ-सुथरी और मिनिमलिस्टिक रहेगी। आपका फोन ज्यादा स्मूथ चलेगा और बैकग्राउंड प्रोसेस तेज होंगे। यह अपडेट पुराने वर्जन से 20% बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है खासकर मल्टीटास्किंग में।
बीटा टेस्टिंग का मिलेगा मौका
नथिंग ओएस 4 का बीटा प्रोग्राम सितंबर की शुरुआत में शुरू हो चुका है। अगर आप नथिंग फोन 3 के यूजर हैं तो आप क्लोज्ड बीटा जॉइन कर सकते हैं। यहां यूजर्स फीडबैक देकर बग्स रिपोर्ट करेंगे जिससे स्टेबल रिलीज परफेक्ट बनेगी।
READ MORE - मिनी एलईडी टेक्नोलॉजी के साथ धूम मचाने आया टीसीएल 65QM9K मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स
जानें सपोर्टेड डिवाइस
नथिंग ओएस 4 ज्यादातर नथिंग फोन्स को मिलेगा लेकिन ओरिजिनल नथिंग फोन 1 को छोड़ दिया गया है। नथिंग फोन 3 सबसे पहले अपडेट पाएगा उसके बाद फोन 2, फोन 2ए और फोन 2ए प्लस। नया फोन 3 को पांच साल के ओएस अपडेट्स का सपोर्ट मिलेगा जबकि बाकी को तीन साल का मिलेगा।
डिजाइन का नयापन
इस अपडेट में आइकॉन्स का डिजाइन पूरी तरह रीडिजाइन किया गया है। टॉर्च आइकॉन अब सर्कुलर है, जिसमें रेड लाइट का इफेक्ट है। डार्क मोड स्विच और ब्राइटनेस कंट्रोल भी सर्कुलर हो गए हैं। नथिंग की मिनिमल स्टाइल बरकरार है लेकिन ज्यादा मॉडर्न लुक मिलेगा। ये छोटे बदलाव यूजर इंटरफेस को ताजा और यूजर-फ्रेंडली बनाएंगे।
नोटिफिकेशंस का स्मार्ट अपग्रेड
नथिंग ओएस 4 में प्रोग्रेस-सेंट्रिक नोटिफिकेशंस आएंगे जो लॉक स्क्रीन पर रीयल-टाइम अपडेट्स दिखाएंगे। जैसे फूड डिलीवरी या राइड बुकिंग का स्टेटस बिना ऐप ओपन किए चेक हो जाएगा। इससे नोटिफिकेशन पैनल क्लटर-फ्री रहेगा।
ग्लिफ इंटरफेस का विस्तार
नथिंग फोन 3 में ग्लिफ मैट्रिक्स को और बेहतर बनाया गया है। यह सर्कुलर डोट-मैट्रिक्स एलईडी सिस्टम कॉलर आईडी, नोटिफिकेशंस और जेनरेटिव रिंगटोन्स को सपोर्ट करेगा। लाइटिंग और वाइब्रेशन इफेक्ट्स डायनामिक होंगे। पुराने फोन्स में भी ग्लिफ फीचर्स अपग्रेड होंगे लेकिन फोन 3 को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
कस्टमाइजेशन के नए ऑप्शन
क्विक सेटिंग्स और लॉक स्क्रीन में ज्यादा कस्टमाइजेशन ऑप्शंस मिलेंगे। आप वॉलपेपर्स, जेस्चर्स और विजेट्स को अपनी मर्जी से सेट कर सकेंगे। चैनल हॉप और एसेंशियल स्पेस जैसे फीचर्स सभी डिवाइस पर इंटीग्रेट होंगे।
सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस
इस अपडेट के साथ सिक्योरिटी पैचेस फोन 3 को सात साल तक मिलेंगे। परफॉर्मेंस में सुधार से ऐप्स तेज लोड होंगे और बैटरी लाइफ बढ़ेगी।
READ MORE - व्हाट्सएप वेब स्क्रॉलिंग बग ने यूजर्स को किया परेशान अगर आप भी है परेशान तो जानें कारण और समाधान