Pixelsnap का वायरलेस चार्जर आया सामने , किफायती कीमत में मिलेगी तेज चार्जिंग कैपेसिटी

Pixelsnap Charger अब आपको वायरलेस मिलेगा। इसकी चार्जिंग कैपेसिटी आपको काफी फास्ट मिलेगी इसके साथ ही इसमें मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी भी साथ में मिलेगी। इसमें आपको रिंग स्टैंड भी मिलेगा।

Aug 25, 2025 - 20:42
Pixelsnap का वायरलेस चार्जर आया सामने , किफायती कीमत में मिलेगी तेज चार्जिंग कैपेसिटी
Google Store Official Website

Pixelsnap का वायरलेस चार्जर आया सामने , किफायती कीमत में मिलेगी तेज चार्जिंग कैपेसिटी 

Pixelsnap चार्जर Google की नई लॉन्च की गई वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। जो Pixel 10 सीरीज़ के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई है। 

• यह चार्जर Qi2 मैग्नेटिक तकनीक पर आधारित है जो आपके फोन को चुंबकीय रूप से स्थिर रखकर तेज और सहज वायरलेस चार्जिंग का अनुभव प्रदान करता है। Pixelsnap Charger से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में आप इस आर्टिकल में जानेंगे। 

मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी 

Pixelsnap चार्जर में इस्तेमाल की गई Qi2 मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी फोन को चार्जर के साथ चुंबकीय रूप से जोड़ती है जिससे फोन सही जगह पर टिक जाता है और चार्जिंग पोक के ठीक अंदर होता है। इससे चार्जिंग भी तेज़ होती है और फोन चार्ज पर रहते हुए भी स्थिर रहता है।

Google Store Official Website

तेज चार्जिंग क्षमता  

Pixel 10 Pro XL मॉडल Pixelsnap चार्जर की सहायता से 25W तक की तेज़ वायरलेस चार्जिंग प्राप्त कर सकता है जबकि Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro Fold जैसे अन्य मॉडल 15W तक चार्जिंग स्पीड पे ही चार्ज हो जाएंगे। 

• इससे फोन जल्दी चार्ज होते हैं खासकर जब आपको तुरंत मोबाइल का उपयोग करना हो। आपको इसके लिए ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। 

रिंग स्टैंड और एक्सेसरीज़  

Pixelsnap चार्जर सिर्फ Pixel 10 सीरीज के लिए ही नहीं बल्कि Qi2 प्रमाणित कई अन्य उपकरणों के साथ भी काम करता है। इसके अलावा Google ने Pixelsnap रिंग स्टैंड और Pixelsnap चार्जर विद स्टैंड जैसे अनेक एक्सेसरीज़ भी पेश किए हैं जो आपकी चार्जिंग और फोन रखने के साथ-साथ आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दे रहे हैं। 

Google Store Official Website

मजबूत मिलेगी डिजाइन 

Pixelsnap चार्जर का निर्माण एल्युमिनियम, पॉलीकार्बोनेट और मैग्नेट से हुआ है जिसमें कम से कम 15% रिसाइकल्ड सामग्री इस्तेमाल की गई है। इसके अलावा यह 100% प्लास्टिक-फ्री पैकेजिंग में आता है। 

स्क्रीनसेवर और स्मार्ट फीचर्स

Pixelsnap चार्जर के साथ जब आपका Pixel 10 फोन जुड़ता है तो यह ऑटोमेटिक स्क्रीनसेवर मोड को एक्टिवेट कर देता है जिसमें आप मौसम, स्मार्ट होम कंट्रोल, क्लॉक और फोटोज़ जैसी सुविधाएं देख सकते हैं। 

• आपको स्क्रीन पर ही कई सारी डिटेल्स देखने को मिल जाती हैं। यह चार्जिंग को और भी फास्टर अच्छे एक्सपीरियंस वाली बनाता है। 

Google Store Official Website

Pixelsnap हुआ लॉन्च

अब आप जानना चाह रहे होंगे कि क्या यह मार्केट में आ गया है तो आपको बता दे की Pixelsnap चार्जर और इसकी एक्सेसरीज़ 20 अगस्त 2025 को भारत में ऑफिशल तौर पर लॉन्च कर दी गई है। 

• अगर आप Pixelsnap Charger को खरीदना चाहते हैं तो यह आप गूगल की ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगा इसके अलावा आप इसे ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीद सकते हैं। 

क्या रहेगी कीमत

इसकी कीमत आपको काफी ज्यादा की फायदे मिलने वाली है इसे कस्टमर के हिसाब से अफॉर्डेबल रखा गया है ताकि कस्टमर इसे आराम से खरीद सकें। 

• Pixelsnap चार्जर की कीमत करीब ₹4500 है अगर आप स्टैंड के साथ लेते हैं तो स्टैंड के साथ यह ₹6939 तक मिल सकता है। Pixelsnap रिंग स्टैंड ₹2979 में मिल जाएगा।  

अगर आपको Pixelsnap Charger से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.