Orkla India Ipo GMP से कंपनी की स्थिति दिखी मजबूत लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स
Orkla India Ipo GMP की जानकारी सामने आ चुकी है इसके साथ ही इसकी आईपीओ की सभी डेट सामने आ गई है। इसकी जीएमपी की वजह से इस कंपनी की स्थिति बहुत मजबूत दिखाई दे रही है।
Orkla India Ipo GMP से कंपनी की स्थिति दिखी मजबूत लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स
Orkla India का IPO मार्केट में निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है और यह काफी ज्यादा चर्चा में भी बना हुआ है क्योंकि इसकी GMP की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। इसके साथ इसकी लिस्टिंग की डेट भी सामने आ चुकी जो भी निवेशक इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं उनके लिए जानकारी बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
Orkla India Ipo GMP
अगर 27 अक्टूबर 2025 तक के Orkla India Ipo GMP की बात करें तो यह 114 रुपए पर स्टेबल दिखाई दे रहा है वहीं अगर इसके ऊपरी प्राइस बैंड की बात करें तो यह लगभग 730 रुपए पर लगभग 15.6% का प्रीमियम दिखाता है।
• वहीं पिछले कुछ दिनों में जीएमपी 105 रुपये से बढ़कर 114 रुपये हो गया है जो मार्केट की पॉजिटिविटी को दिखाता है।
आईपीओ की डेट्स आई सामने
Orkla India आईपीओ की सभी डेट सामने आ चुकी है Orkla India का IPO 29 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 31 अक्टूबर 2025 को बंद होगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए 28 अक्टूबर को बोली लगाई जाएगी।
• इस का मूल्य बैंड 695 से 730 रुपये प्रति शेयर रखा गया है जिसमें न्यूनतम लॉट साइज 20 शेयर है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 14600 रुपये निवेश करने होंगे।
क्या रहेगा टोटल इश्यू साइज
इस के टोटल इश्यू साइज की बात करें तो वह भी सामने आ चुका है Orkla India का कुल इश्यू साइज 1667 करोड़ रुपये का है जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है। अगर इस के लिस्टिंग की बात करे तो लिस्टिंग 4 नवंबर 2025 को बीएसई और एनएसई पर होने की उम्मीद है।
READ MORE - रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस डेटा ने निवेशकों को चौंकाया जानें इसकी वर्तमान और वित्तीय स्थिति
जानें वित्तीय स्थिति
अगर इसके वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2025 में Orkla India ने 2455 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया जो पिछले वर्ष के कंपैरिजन में 3% की ग्रोथ दिखाता है। वहीं इस का नेट प्रॉफिट 255.69 करोड़ रुपये रहा है जो 2024 के 226.33 करोड़ से बेहतर है।
शेयर अलॉटमेंट प्रोसेस
अगर इसके शेयर एलॉटमेंट प्रोसेस की बात करें तो इसका आईपीओ बंद होने के बाद 1 नवंबर 2025 को शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। रजिस्ट्रार ऑफिस लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसकी जिम्मेदारी संभालेगा।
• वहीं रिटेल अलॉटमेंट की बात करे तो यह लॉटरी सिस्टम से होगा। इस में अस्वीकृत आवेदनों के लिए रिफंड 2 नवंबर तक प्रोसेस होगा। डीमैट अकाउंट में शेयर 3 नवंबर तक क्रेडिट हो जाएंगे।
लिस्टिंग और रिटर्न डेट
अगर इसकी लिस्टिंग की बात करें तो यह 4 नवंबर 2025 को होगी। अगर आपको शेयर्स अलॉट नहीं हुई तो आपके बैंक खाते में या वापस रिटर्न कर दिए जाएंगे आपको इसके लिए बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है और यह प्रोसेस पहले से भी काफी ज्यादा फास्ट हो चुकी है। जिनके शेयर्स अलॉट हो जाएंगे उन्हें आगे के प्रोसेस पर ध्यान देना चाहिए।
अगर आपको Orkla India Ipo GMP से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें उसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
READ MORE - NACL इंडस्ट्रीज Q2 रिजल्ट में दिखे जबरदस्त मुनाफे ने निवेशकों का खींचा ध्यान जानें क्या रहा रिजल्ट