ओप्पो A6 प्रो 4G में दिखेगा स्टाइलिश बॉडी और दमदार बैटरी का कॉम्बिनेशन , जानें फीचर्स

Oppo A6 Pro 4G में आपको प्रीमियम और मजबूत डिजाइन के साथ साथ लॉन्ग टाइम चलने वाली बैटरी का भी साथ मिलेगा इसके साथ ही प्रोसेसर के वजह से इसका परफॉर्मेंस आपको तगड़ा मिलने वाला है।

Sep 24, 2025 - 21:52
ओप्पो A6 प्रो 4G में दिखेगा स्टाइलिश बॉडी और दमदार बैटरी का कॉम्बिनेशन , जानें फीचर्स
Oppo Official Website

ओप्पो A6 प्रो 4G में दिखेगा स्टाइलिश बॉडी और दमदार बैटरी का कॉम्बिनेशन , जानें फीचर्स

Oppo का A6 Pro 4G मार्केट में काफी धूम मचा रहा है। यह लॉन्ग बैटरी लाइफ और स्टाइलिश डिजाइन को एक साथ लेकर आए हैं अभी हाल ही में सितंबर 2025 में लॉन्च हुए इस फोन ने ग्राहकों को अपनी और काफी ज्यादा आकर्षित किया है यह लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है इस आर्टिकल में आपको इसके फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं। 

मजबूत और हल्की डिजाइन

ओप्पो A6 प्रो 4G का डिजाइन इतना अट्रैक्टिव है कि इसे हाथ में लेते ही लगता है जैसे यह कोई बहुत ही प्रीमियम गैजेट हो। यह 188 ग्राम वजन वाला फोन सिर्फ 8mm मोटा है जो इसे पॉकेट में आसानी से फिट कर देता है। मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ यह झटकों और गिरने से बचाव करता है। कलर्स में लूनर टाइटेनियम, स्टेलर ब्लू, कोरल पिंक और रोजवुड रेड जैसे ऑप्शन अवेलेबल हैं।

मिलेगी अमोल्ड डिसप्ले 

इस फोन का 6.57 इंच का AMOLED डिस्प्ले एकदम सिनेमाई एक्सपीरियंस देता है। इस में आपको 1080p+ रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा इसके साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रॉलिंग इतनी स्मूथ है कि वीडियो स्ट्रीमिंग या गेमिंग के दौरान कोई लैग नहीं लगता। पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स तक जाती है जो धूप में भी स्क्रीन को साफ दिखाती है।  

Oppo Official Website

मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर 

ओप्पो A6 प्रो 4G में मीडियाटेक हेलियो G100 चिपसेट लगा है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है। 8GB LPDDR4X RAM के साथ यह फोन PUBG जैसे हेवी गेम्स को बिना रुके चलाता है। वाष्प चैंबर कूलिंग सिस्टम हीट को कंट्रोल करता है ताकि लंबे सेशन में भी फोन गर्म न हो। 

READ MORE - Huawei Watch GT 6 में टाइटेनियम की मजबूती के साथ मिलेंगी बेहतर कनेक्टिविटी और स्टोरेज

मिलेगा बेहतर कैमरा सिस्टम 

फोटोग्राफी लवर्स के लिए यह फोन एक सरप्राइज की तरह है क्योंकि इस में 50MP का मेन रियर कैमरा शार्प है जबकि 2MP डेप्थ सेंसर पोर्ट्रेट मोड में बैकग्राउंड ब्लर के फीचर के साथ आता है। फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा वीडियो कॉल्स और इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए आइडियल है।

Oppo Official Website

दमदार बैटरी चलेगी पूरे दिन 

Oppo A6 Pro 4G की 7000mAh की बैटरी इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है। एक बार चार्ज करने पर 2-3 दिन आसानी से चलती है खासकर अगर आप हल्का इस्तेमाल करते हैं। इसमें 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से 0 से 100% तक सिर्फ 40 मिनट में हो जाता है। रिवर्स चार्जिंग फीचर से आप दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। 

Oppo Official Website

अच्छा स्टोरेज और मेमोरी

इस में अच्छा स्टोरेज देखने को मिलेगा इस में 8GB RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ यह फोन आयेगा साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से स्टोरेज को और बढ़ा सकते हैं। 

कनेक्टिविटी फीचर्स

इसमें आपको कनेक्टिविटी के काफी एडवांस लेवल के फीचर्स मिलेंगे। इस में 4G LTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.4 और USB टाइप-C पोर्ट के साथ यह फोन हर तरह की कनेक्टिविटी देता है। ड्यूल सिम सपोर्ट से पर्सनल और प्रोफेशनल नंबर्स अलग रख सकते हैं। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर अनलॉकिंग को सिक्योर और फास्ट बनाता है।

कीमत और बिक्री

वियतनाम में लॉन्च होने के बाद यह फोन अब ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 256GB की कीमत लगभग 235-280 डॉलर के बीच है जो भारतीय बाजार में 20000-25000 रुपये के आसपास आ सकती है। आप इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट या ओप्पो की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। 

READ MORE - Philips TAT1269 TWS Earbuds ने मचाया भारतीय मार्केट में तहलका , जानें फीचर्स और कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.