Oppo A5i Pro 5G हुआ लॉन्च डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा प्रोसेसर का दमदार प्रदर्शन

Oppo A5i Pro 5G को लांच कर दिया गया है यह आपको दो बहुत ही अट्रैक्टिव कलर में मिलेगा इसके साथ इसका प्रोसेसर भी काफी तगड़ा है इस का कैमरा और बैटरी दोनों ही अनबीटेबल है।

Sep 3, 2025 - 18:40
Oppo A5i Pro 5G हुआ लॉन्च डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा प्रोसेसर का दमदार प्रदर्शन
Oppo Official Website

Oppo A5i Pro 5G हुआ लॉन्च डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा प्रोसेसर का दमदार प्रदर्शन

ओप्पो ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A5i Pro 5G लॉन्च किया है जो बजट सेगमेंट में दमदार फीचर्स लेकर आया है। यह फोन मलेशिया मे 3 सितंबर 2025 को पेश किया गया है। यह उनके लिए काफी बेस्ट ऑप्शन है जो किफायती दाम में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी और लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं। 

मिलेगी प्रीमियम डिजाइन 

फोन का डिजाइन प्लास्टिक बॉडी वाला है लेकिन यह स्लिम और लाइटवेट है जो हाथ में आरामदायक फील देता है। इस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर तेज और सिक्योर है। IP54 रेटिंग से यह स्प्लैश रेसिस्टेंट है और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन से मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस मिलता है।

डिस्प्ले जो देगा स्मूथ एक्सपीरियंस

Oppo A5i Pro 5G में 6.67-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1604 पिक्सल है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग को बेहद स्मूथ बनाता है। पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक है जो आउटडोर यूज में भी क्लियर विजिबिलिटी देता है। 

प्रोसेसर का दमदार प्रदर्शन

इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट लगा है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। यह 5G सपोर्ट करता है और मल्टीटास्किंग में शानदार परफॉर्मेंस देता है। 

• इस में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ ऐप्स तेजी से ओपन होते हैं और स्टोरेज की कोई कमी नहीं महसूस होती।

Oppo Official Website

READ MORE - Apple iPhone 17 Pro Max की लॉन्चिंग डेट आई सामने , नई टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस

डुअल रियर कैमरा सेटअप 

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। यह क्लियर और डिटेल्ड फोटोज क्लिक करता है। 

• इस के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए पर्याप्त है। इसके कैमरा ऐप में कई मोड्स जैसे पोर्ट्रेट, नाइट और AI एन्हांसमेंट हैं जो इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं।

Oppo Official Website

बैटरी जो चलेगी पूरे दिन

Oppo A5i Pro 5G की 6,000mAh बैटरी जो हेवी यूज में भी पूरे दिन चलती है। 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह जल्दी चार्ज हो जाता है। 

• यह लगभग 30 मिनट में 50% तक पावर मैनेजमेंट फीचर्स जैसे AI ऑप्टिमाइजेशन बैटरी को और लंबा बनाते हैं। अगर आप ट्रैवलर हैं या ज्यादा स्क्रीन टाइम चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है। 

सॉफ्टवेयर का स्मार्ट अप्रोच

यह फोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड ColorOS 15.0.1 के साथ आता है जो यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस देता है। Oppo A5i Pro 5G कई कस्टमाइजेशन ऑप्शंस जैसे थीम्स, जेस्चर्स और प्राइवेसी फीचर्स हैं। Oppo A5i Pro 5G के OS में AI टूल्स शामिल हैं, जो ऐप्स को ऑप्टिमाइज करते हैं और बैटरी बचाते हैं।

Oppo Official Website

कनेक्टिविटी के ऑप्शंस 

इस में कनेक्टिविटी में 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.4, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। Oppo A5i Pro 5G में डुअल नैनो सिम स्लॉट्स से आप दो नंबर्स यूज कर सकते हैं।

लॉन्च की तारीख और एंट्री

ओप्पो Oppo A5i Pro 5G को मलेशिया में 3 सितंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के रूप में पोजिशन किया है जो जल्द ही अन्य देशों में भी उपलब्ध हो सकता है। भारत में इसकी लॉन्चिंग की कोई ऑफिशल घोषणा नहीं हुई है।

जानें क्या रहेगी कीमत

इस फोन की कीमत मलेशिया में MYR 799 रखी गई है जो इंडियन रुपीस में लगभग 16600 रुपये के बराबर है। Oppo A5i Pro 5G सिंगल वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जो इस प्राइस रेंज में काफी वैल्यू फॉर मनी लगता है। 

• अगर यह भारत में लॉन्च होता है तो कीमत इसी के आसपास रहने की उम्मीद है। 

READ MORE - गूगल अकाउंट का डेटा हो सकता है लीक , गूगल ने पासवर्ड अपडेट करने की दी सलाह , जानें पूरी डिटेल्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.