न्यू राजदूत 350 मोटरसाइकिल की हुई वापसी , मिलेगा क्लासिक लुक के साथ मॉडर्न टच और दमदार इंजन
New Rajdoot 350 को लेकर बहुत ही तेजी से चर्चा बनी हुई है ऐसा कहा जा रहा है कि बहुत ही जल्द कंपनी इसे लांच करेगी इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए हैं यह सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाई हुई है।

न्यू राजदूत 350 मोटरसाइकिल की हुई वापसी , मिलेगा क्लासिक लुक के साथ मॉडर्न टच और दमदार इंजन
New Rajdoot 350 यामाहा की ओर से 2025 में लॉन्च की जाने वाली एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो पुराने ज़माने की यादों को ताज़ा करते हुए मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है। यह बाइक 1980 के दशक की राजदूत 350 से प्रेरित है जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती थी।
रेट्रो चार्म के साथ मॉडर्न टच
न्यू राजदूत 350 का डिजाइन मेन मॉडल की याद दिलाता है लेकिन इसे आज की मॉडर्न टाइम के हिसाब से बनाया गया है ताकि इसे आसानी से डेली 2025 की सड़कों पर फिट बना सके।
• इसमें गोलाकार एलईडी हेडलैंप, टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और लंबी एग्जॉस्ट पाइप्स इसे क्लासिक लुक देते हैं जबकि मैट फिनिश और अलॉय व्हील्स इस मॉडर्न बनाते है। बाइक का वजन मात्र 140 किलोग्राम है इसमें 790 एमएम की सीट हाइट औसत ऊंचाई वाले राइडर्स के लिए आरामदायक है।
ग्राउंड क्लीयरेंस
अगर इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो आपको बता दे कि इस बाइक में 175 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस भारतीय सड़कों की खराब स्थिति में भी आसानी से काम में आता है।
मिलेगा दमदार इंजन
इस नई राजदूत 350 में 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक इंजन लगा है जो बीएस6 नियमों का पालन करता है। यह इंजन 6250 आरपीएम पर 20.7 बीएचपी पावर और 5000 आरपीएम पर 28 एनएम टॉर्क पैदा करता है।
• यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह स्मूद शिफ्टिंग देता है। यामाहा ने इसे ऐसे ट्यून किया है कि यह कम आरपीएम पर भी अच्छा टॉर्क दे, जिससे राइडिंग मजेदार और कम थकान वाली हो जाती है।
मिलेगा पावरफुल माइलेज
माइलेज के मामले में New Rajdoot 350 काफी पावरफुल है जो लगभग 45 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत देती है। सिटी में यह 40 किमी/लीटर तक और हाईवे पर 50 किमी/लीटर तक जा सकती है जो ईंधन की बढ़ती कीमतों में बड़ा राहत देता है।
मॉडर्न फीचर्स से लैस
न्यू राजदूत 350 में कई मॉडर्न फीचर्स हैं जो इसे क्लासिक होते हुए भी अप-टू-डेट बनाते हैं। इसमें आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर और सर्विस रिमाइंडर दिखाता है।
• इसके अलावा इस में एलईडी लाइटिंग सिस्टम हेडलैंप, टेललाइट और इंडिकेटर्स में है जो बेहतर विजिबिलिटी और कम बैटरी खपत देता है। यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर्स और ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं इसे युवा राइडर्स के लिए आकर्षक बनाती हैं।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
इसमें आपको सस्पेंशन के लिए सामने टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स हैं जो भारतीय सड़कों के गड्ढों और स्पीड ब्रेकर्स को आसानी से हैंडल करते हैं।
• यह सेटअप राइड को सॉफ्ट रखता है लेकिन हाई स्पीड पर स्थिरता भी बनाए रखता है। ब्रेकिंग में फ्रंट डिस्क ब्रेक एबीएस के साथ और रियर ड्रम या डिस्क ब्रेक है जो इमरजेंसी में बेहतर कंट्रोल देता है।
कलर ऑप्शन्स
इसमें आपको बेहतर कलर्स ऑप्शंस देखने को मिलेंगे। न्यू राजदूत 350 में आपको Rajdoot Red , Midnight Black , Pearl White , Dark Red जैसे कलर्स देखने को मिलेंगे।
कीमत और वैरिएंट्स
इसकी कीमत आपको काफी अफॉर्डेबल मिलने वाली है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप वैरिएंट के लिए 2.25 लाख तक जाती है। इसमें दो वैरिएंट्स हैं स्टैंडर्ड और प्रीमियम।
• इसके प्रीमियम में एक्स्ट्रा फीचर्स जैसे ब्लूटूथ और ड्यूअल-चैनल एबीएस मिलते हैं। ऑन-रोड प्राइस शहर के हिसाब से 2.15 से 2.45 लाख तक हो सकती है जिसमें इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन शामिल है।