Motorola Razr और Buds Loop की क्रिस्टल डिजाइन ने खींचा सबका ध्यान जानें कीमत और फीचर्स

Motorola Razr और Buds Loop आपको दिखने में काफी शानदार मिलेंगे इसके साथ ही कंपनी ने उनके लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं गैजेट प्रेमियों को इनका लुक बहुत पसंद आएगा।

Aug 24, 2025 - 16:04
Motorola Razr और Buds Loop की क्रिस्टल डिजाइन ने खींचा सबका ध्यान जानें कीमत और फीचर्स
Motorola Official Website

Motorola Razr और Buds Loop की क्रिस्टल डिजाइन ने खींचा सबका ध्यान जानें कीमत और फीचर्स 

Motorola जल्द ही भारत में अपनी नई Brilliant Collection लॉन्च करने जा रहा है जिसमें Razr स्मार्टफोन और Buds Loop वायरलेस ईयरबड्स शामिल हैं। ये दोनों डिवाइस खास Swarovski क्रिस्टल्स से सजाए गए हैं जो इन्हें न सिर्फ प्रीमियम लुक देता है बल्कि उन लोगों के लिए स्पेशल होगा जो यूनिक और खूबसूरत गैजेट्स पसंद करते हैं।

Razr में Swarovski क्रिस्टल्स 

Razr के Brilliant Collection के पीछे एक शानदार क्विल्ट डिज़ाइन है जिस पर 35 Swarovski क्रिस्टल्स हाथों से सजे हुए हैं। इस पर एक बड़ा चम्मच कट क्रिस्टल है जिसमें 26 रिफ्लेक्टिव फेसट्स हैं। 

• वॉल्यूम बटन भी क्रिस्टल इंस्पायर्ड हैं जो इसे बाकी स्मार्टफोन से अलग और खास बनाते हैं। इसमें क्रिस्टल का काम और इसकी जो डिजाइन है वैसे बाकी स्मार्टफोन से बहुत ही अलग और आकर्षक बना रहे हैं। 

Motorola Official Website

Buds Loop ईयरबड्स में भी क्रिस्टल्स

इस कलेक्शन के Buds Loop ईयरबड्स की खासियत भी कम नहीं है इनके इयर हूक्स पर भी Swarovski क्रिस्टल्स लगे हैं। यह ईयरबड्स 12mm ड्राइवर्स के साथ Bose साउंड ट्यूनिंग और स्पैटियल ऑडियो जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। 

Earbuds बैटरी लाइफ 

अगर इसके इयरबड्स की बैटरी की बात करें तो वह आपको काफी दमदार मिलने वाली है आपको उसे बार-बार चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना होगा। अगर इसकी बैटरी लाइफ की बात करें तो बैटरी 37 घंटे तक चलती है।

Motorola Official Website

Razr की टेक्नोलॉजी 

Motorola Razr में नवीनतम टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है। अगर इसके स्क्रीन साइज की बात करें तो आपको इसमें 6.9 इंच का पोल्ड डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है इसके साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 4500mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

क्या रहेगा कलर 

आपको बता दे कि इसमें का आपको कुछ ज्यादा कलर ऑप्शन देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन इसमें जो कलर दिया गया है वह काफी ज्यादा यूनिक है इसमें आपको PANTONE Ice Melt कलर देखने को मिलेगा। 

Motorola Official Website

आयेगा सेफ्टी के साथ

इतना फैशनेबल होने के बाद भी इसमें सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है आपको इसके लुक और स्मार्टफोन के लिए बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है यह फोन IP48 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है।

फैशनेबल और प्रीमियम डिजाइन

यह कलेक्शन में जितनी अच्छी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है उतनी अच्छी डिजाइन भी इसमें दी गई है। Razr का साफ, ग्लॉसी और क्रिस्टल डिटेल वाला लुक सभी का ध्यान अपनी और खींच रहा है जो भी फैशनेबल गैजेट्स चाहते हैं यह उनके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

कीमत और खरीदारी 

Motorola Razr और Buds Loop Brilliant Collection की कीमत की बात करें तो आपको बता दे की इसकी कीमत $899.99 रहने वाली है। 

• आपको इसमें कुछ डिस्काउंट भी देखने को मिल सकता है इसके लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करना होगा। इन डिवाइसेज को आप मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, तथा बड़े रिटेल स्टोर्स से आराम से खरीद पाएंगे।

लॉन्च की तारीख 

इसे देखने के बाद अब आप भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे तो आपको बता दें कि 1 सितंबर 2025 को इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.