Motorola Razr 60 की बिक्री हुई तेज , जानें किफायती फोल्डेबल मोबाइल की खूबियां
Motorola Razr 60 की बात करे तो आप को यह फोल्डेबल मोबाइल बहुत ही कम कीमत पर काफी अच्छे फीचर्स के साथ मिल रहा है । इसकी मार्केट में आने के बाद से बिक्री काफी तेज हो चुकी है।

Motorola Razr 60 की बिक्री हुई तेज , जानें किफायती फोल्डेबल मोबाइल की खूबियां
मोटरोला का नया मॉडल मार्केट में आ चुका है जिसका नाम Motorola Razr 60 है जब से यह मार्केट में आया है इसकी बिक्री बहुत ही ज्यादा तेज हो गई है यह एक फोल्डेबल मोबाइल है जिसकी कीमत भी काफी अफोर्डेबल है इसके बारे में डिटेल्स में आपको बताएंगे।
डिसप्ले मिलेगा फोल्डेबल
आपको बता दे कि Motorola Razr 60 का जो ममेन डिस्प्ले है उसकी साइज 6.9 इंच है इसके साथ ही इसका जो पिक ब्राइटनेस है वह आपको 3000 nits देखने को मिलेगा इसकी जो रिफ्रेश रेट अब 120Hz है।
• इस के मेन डिसप्ले कि अगर रेजोल्यूशन की बात करें तो वह आपको 2640 x 1080 मिलेगा। अगर इसके डिसप्ले की बात करे तो इसमें FHD और पोल्ड डिसप्ले देखने को मिलेगा।
बैटरी मिलेगी पावरफुल
अगर Motorola Razr 60 की बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी आपको काफी ज्यादा पावरफुल मिलने वाली है जो की 4500 mAh की मिलेगी।
• वहीं अगर इसकी चार्जिंग की बात करें तो आपको इसमें दो तरह की चार्जिंग देखने को मिलेंगे जिसमें एक 30 वाट का टर्बो पावर चार्जिंग मिलेगा वहीं 15 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।
रियर और फ्रंट कैमरा
अगर इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो वह आपको 32 एमपी और 8 एमपी का देखने को मिलेगा वहीं अगर इसके में कैमरा की बात करें तो वह आपको 12.6 एमपी का देखने को मिलेगा।
• इसमें आप रियर कैमरा से काफी अच्छा वीडियो कैप्चर कर सकते हैं यह वीडियो क्वालिटी 4K की होगी।
Motorola Razr 60 कलर्स
इसमें आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे और यह तीनों ही कलर काफी ज्यादा यूनिक है यह कलर PANTONE Gibraltar Sea , Spring Bud और Lightest Sky है।
Motorola Razr 60 स्टोरेज
अगर इसकी स्टोरेज की बात की जाए तो आपको इसमें काफी अच्छा स्टोरेज देखने को मिलेगा जो की 256 जीबी है। इस के साथ में 8Gb रैम आयेगा।
प्रोसेसर मिलेगा तगड़ा
आपको बता दें कि इस फोल्डेबल मोबाइल में आपको काफी तगड़ा प्रोसेसर मिलने वाला है जो की MediaTek Dimensity 7400X है और अगर इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो आपको
Android™ 15 मिलेगा।
सिक्योरिटी ओर सेफ्टी फीचर्स
इसमें आपको अच्छे खासे सिक्योरिटी फीचर भी देखने को मिलेंगे आईपी 48 होने की वजह से यह वाटर रेसिस्टेंट रहेगा इसके साथ ही धूल मिट्टी से भी आपकी फोन की सुरक्षा होगी इसके ऊपर आपको Corning Gorilla Victus लगा हुआ मिलेगा।
कनेक्टिविटी फीचर्स
अगर इसकी कनेक्टिविटी फीचर की बात कर तो इसमें आपको ब्लूटूथ और वाई-फाई दोनों ही देखने को मिलेंगे। इसमें Bluetooth® 5.4 मिलेगा।
इन द बॉक्स
अब बात करते हैं कि आपको बॉक्स में क्या-क्या मिलने वाला है। बॉक्स में आपको यूएसबी टाइप सी केबल , सिम टूल , 33 वाट का टर्बो पावर चार्जर , गाइड और मोबाइल फोन देखने को मिलेगा इसके साथ ही ESG protective case भी दिखेगा।
क्या रहेगी इसकी प्राइस
अगर इसकी कीमत की बात करें तो आपको बता दे कि यह फोल्डेबल फोन की कीमत काफी अफॉर्डेबल रखी गई है इसकी कीमत लगभग ₹49999 रखी गई है इसके साथ ही अगर आप बैंक ऑफर को यूस करते हैं तो बैंक ऑफर में भी आपको फायदा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही अगर मोबाइल एक्सचेंज करते हैं तो उसमें आपको और भी डिस्काउंट मिल जाएगा ।
अगर आपको Motorola Razr 60 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपने सुझाव में कमेंट करके बता सकते हैं।