जानें क्या है Flipkart Black एक साथ मिल रहे कई ऑफर किफायती कीमत में ले सब्सक्रिप्शन

Flipkart Black ऑफर के चलते आपको काफी किफायती कीमत में मिल रहा है यह ऑफर महीने के एंड तक रहने वाला है आपको इसमें कई फ्री डील्स, डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स , यूट्यूब प्रीमियम जैसे फीचर मिलेंगे।

Aug 26, 2025 - 16:21
जानें क्या है Flipkart Black एक साथ मिल रहे कई ऑफर किफायती कीमत में ले सब्सक्रिप्शन
Flipkart Official Website

जानें क्या है Flipkart Black एक साथ मिल रहे कई ऑफर किफायती कीमत में ले सब्सक्रिप्शन 

Flipkart ने अपनी प्रीमियम मेंबरशिप को एक नए रूप में पेश करते हुए Flipkart Black नाम से लॉन्च किया है। यह Flipkart VIP की जगह ले रहा है और शॉपिंग, मनोरंजन और यात्रा जैसे सभी इंपॉर्टेंट फीचर को वह एक जगह देना चाहता है इससे जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताई जाएगी। 

एक साल मुफ्त YouTube Premium

Flipkart Black का सबसे बड़ा लाभ है एक साल का मुफ्त YouTube Premium जिसकी वजह से काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इस में ad-free वीडियो, बैकग्राउंड प्ले, ऑफलाइन डाउनलोड्स और YouTube Music की सुविधा शामिल है यह सब केवल सदस्यता शुल्क में ही आता है।

Flipkart Official Website

कीमत और शुरुआती ऑफर

Flipkart Black की वार्षिक सब्सक्रिप्शन ₹1,499 में उपलब्ध होने वाला है लेकिन लॉन्च ऑफर को ध्यान में रखते हुए जो भी से खरीदना है उसे यह केवल ₹990 में ही मिल जाएगा है। आपको बता दे की ऑफर केवल लिमिटेड टाइम के लिए दिया गया है इसे मंथ के एंड तक वैलिड किया गया है। 

Flipkart Official Website

हर खरीदारी पर SuperCoins Cashback 

इस की सदस्यता लेने वाले हर Flipkart या Flipkart Minutes ऑर्डर पर 5% SuperCoins कैशबैक कमाते हैं। वहीं महीने में यह लाभ 800 SuperCoins तक हो सकता है। अगर आप सुपर कोइंस से भुगतान करते हैं तो SuperCoins से करने पर अतिरिक्त 5% छूट (₹1,000 तक) का भी फायदा मिलता है।

मिलेगी कई डील्स और एक्सेस

जो बीच में सब्सक्रिप्शन लेते हैं उन्हें कई ऑफर मिलने वाले हैं। Flipkart Black सदस्यों को Black Deals नाम से विशेष छूट मिलती है खासकर प्रीमियम गैजेट्स या ब्रांडेड उत्पादों पर। इसके साथ ही बड़े सेल इवेंट्स में अन्य लोगों से पहले खरीदारी का अवसर भी मिलता है

Flipkart Official Website

Cleartrip यात्रा सुविधा

अगर आपने कहीं टिकट बुक करा है और बाद में आपका वहां पर जाने का प्लान चेंज हो जाए तो Flipkart Black सदस्य Cleartrip और Flipkart Travel में Re.1 में फ्लाइट या होटल बुकिंग रद्द या रिस्केड्यूल कर सकते हैं। यह सुविधा मोबाइल प्लानिंग वालों के लिए खास मददगार है।

24×7 प्रायोरिटी कस्टमर सपोर्ट

Flipkart Black में एक महत्वपूर्ण सुविधा है 24×7 कस्टमर सर्विस। इसमें आपको ऑटोमैटिक चैट या बॉट से नहीं बल्कि सीधे प्राथमिकता पर आधारित कस्टमर एजेंट से जुड़ने का मौका मिलता है।

मिलेंगे बैंक ऑफर 

इसमें आप बैंक ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं बड़े सेल इवेंट्स में Flipkart Black सदस्यों को Early Access Days पर 15% तक का Instant बैंक ऑफर भी मिलता है जो ऑर्डर पेमेंट के समय सीधे लागू हो जाता है इसके लिए कोई अलग से रिडीम नहीं करना पड़ता है।

आसानी से ले सदस्यता 

Flipkart Black की सदस्यता लेने के लिए आपको एक बहुत ही आसान सा प्रोसेस करना पड़ता है जो कि निम्न प्रकार से है - 

• इसके लिए सबसे पहले Flipkart ऐप या वेबसाइट पर जाएं।

• वहां आपको My Account > Explore BLACK सेक्शन को ओपन करना है। 

• इसके बाद आपको Buy the BLACK membership पर क्लिक करें और ₹990 या ₹1,499 शुल्क का भुगतान करें।

खरीदारी के बाद फिर से My Account में जाकर BLACK membership page पर जाएं और YouTube Premium बैनर पर क्लिक करें यह आपको YouTube पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको Activate Plan का बटन मिलेगा।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.