जानें Swiggy शेयर प्राइस 2025 की बाजार स्थिति और निवेशकों के लिए रिअल टाइम रिव्यू

इस आर्टिकल में आप Swiggy Share Price की स्थिति और रियल टाइम रिव्यू के बारे में आप जानेंगे अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपको इसकी वित्तीय स्थिति और इसकी रिपोर्ट पता होनी चाहिए।

Aug 21, 2025 - 19:30
जानें Swiggy शेयर प्राइस 2025 की बाजार स्थिति और निवेशकों के लिए रिअल टाइम रिव्यू
Swiggy Official Website

जानें Swiggy शेयर प्राइस 2025 की बाजार स्थिति और निवेशकों के लिए रिअल टाइम रिव्यू 

Swiggy भारत के प्रमुख ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स में से एक है जो 2021 में सार्वजनिक हो चुका है। निवेशकों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे Swiggy के शेयर प्राइस और बाजार की स्थिति से अवगत रहें ताकि सही निवेश निर्णय ले सकें। जिन निवेशकों ने ऑलरेडी निवेश कर लिया है उन्हें Swiggy Share Price की स्थिति का पता होना और भी ज्यादा जरूरी है। 

Swiggy का लाइव शेयर प्राइस 

अगर हम Swiggy के शेयर स्थिति की बात करें तो 21 अगस्त 2025 को Swiggy के शेयर की कीमत NSE पर लगभग ₹432.60 तक पहुंच गई जबकि BSE पर यह लगभग ₹432.50 के आसपास ट्रेड कर रहा था। पिछले दिन का क्लोजिंग प्राइस ₹421.05 था जो फिलहाल के लिए बढ़त दिखाता है।

The News Tv India Official

क्या रही मार्केट कैप 

Swiggy Share Price के मार्केट कैप की बात करें तो Swiggy का मार्केट कैप लगभग ₹104820 करोड़ है जो इसे इंडियन स्टॉक मार्केट में महत्वपूर्ण स्थान देता है। यह आंकड़ा कंपनी की बढ़ती हुई वैल्यू और निवेशकों के भरोसे को दिखाता है।

शेयर के प्रदर्शन का एनालिसिस 

Swiggy के शेयर्स में हाल के महीनों में Swiggy के शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव देखा गया है। जनवरी 2025 में ₹416.10 पर पहुंचकर मार्च तक ₹330 के स्तर तक गिर गया लेकिन जून-जुलाई में फिर से ₹400 के पार पहुंचा। अगस्त माह में हल्का सुधार देखा गया है। इसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। 

The News Tv India Official

Swiggy के लिए थोड़ी चुनौती 

Swiggy का P/E यानी प्राइस टू अर्निंगनअनुपात शून्य है जिसका अर्थ है कंपनी अभी लाभ में नहीं है। EPS यानी एर्निंग पर शेयर की बात करे तो यह -14.85 है जो कंपनी के लिए एक चुनौती है। 

निवेशकों के लिए मौके

Swiggy का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पॉजिटिव है और मार्केट में इसे लेकर खरीदारी का रूझान भी है। हालांकि, निवेश से पहले कंपनी की लॉन्ग-टर्म प्लानिंग और सेक्टर की स्थिति को समझना आवश्यक है। 

The News Tv India Official

• GMP के अलावा आपको कंपनी के बाकी डाटा का भी एनालिसिस करना चाहिए क्योंकि जो जीएमपी होती है वह अस्थिर होती है उसमें चेंज आता है तो आपको ज्यादा बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहिए। 

Swiggy की संभावनाएं

डिजिटल इंडिया के बढ़ते प्रभाव और ऑनलाइन खाने की मांग के चलते कंपनी के लिए आगे बढ़ने के अनेकों अवसर हैं। हालांकि मार्केट में कंपटीशन भी कड़ा है फिर भी कंपनी खुद को ग्रो करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी ने अपनी स्थिति को काफी मजबूत भी रखा है हालांकि उतार-चढ़ाव सभी कंपनी में आते हैं। 

निवेश करने से पहले जरूरी बातें

Swiggy का शेयर खरीदने से पहले निवेशकों को कंपनी के वार्षिक और तिमाही वित्तीय रिपोर्ट, मार्केट ट्रेंड का विश्लेषण करना चाहिए। समझदारी से किया गया निवेश ही सफलता की कुंजी है। आपको किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए आराम से एनालिसिस करने के बाद जब आपको सब सही लगे उसके बाद ही आपको निवेश करना चाहिए। 

अगर आपको Swiggy Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ अगर आपको कोई प्रश्न जवाब अपना कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.