जानें Gem Aromatics IPO GMP की सब्सक्रिप्शन स्थिति और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस के बारे में

Gem Aromatics IPO GMP के सब्सक्रिप्शन में बहुत ही अच्छी वृद्धि देखने को मिली है जो की कंपनी की स्थिरता को दर्शाती है इसके साथ ही निवेशक इसकी तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।

Aug 20, 2025 - 23:12
जानें Gem Aromatics IPO GMP की सब्सक्रिप्शन स्थिति और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस के बारे में
Gem Aromatics Official Website

जानें Gem Aromatics IPO GMP की सब्सक्रिप्शन स्थिति और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस के बारे में 

Gem Aromatics IPO GMP के सब्सक्रिप्शन के डेटा में काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। Gem Aromatics IPO का Grey Market Premium आज ₹26 पर है जो निवेशकों के बीच अच्छी मांग दिखा रहा है। इसका मतलब साफ है कि IPO के शेयर लिस्टिंग पर IPO कीमत की तुलना में करीब 8% तक प्रीमियम पर ट्रेड कर सकते हैं। इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

Gem Aromatics की कंपनी 

इसकी कंपनी 1997 में स्थापित हुई थी। Gem Aromatics एसेंशियल ऑयल्स, अरोमा केमिकल्स बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है। इसके ग्राहक FMCG, फार्मा, और पर्सनल केयर सेक्टर की बड़ी कंपनियां हैं जैसे कोलगेट, डाबर और पतंजलि जो कि इसकी मजबूत स्थिति को दर्शाती हैं। 

Gem Aromatics Ltd

Gem Aromatics Ltd ने 19 अगस्त 2025 को अपनी Initial Public Offering (IPO) शुरू की। Gem Aromatics IPO ₹451.25 करोड़ का है जिसमें ताजा इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं। इसकी कीमत ₹309 से ₹325 के बीच रखी गई है।

The News Tv India Official

IPO का सब्सक्रिप्शन डेटा

आपको बता दे किसका जो सब्सक्रिप्शन उत्तर है उसमें लगातार वृद्धि हो रही है। दूसरे दिन IPO सब्सक्रिप्शन 1.35 गुना तक पहुंच गया है। रिटेल कैटेगरी में इसका सब्सक्रिप्शन 1.53 गुना है जो उपभोक्ताओं की अच्छी रुचि को दर्शाता है। अन्य कैटेगरी में भी सब्सक्रिप्शन काफी अच्छे देखने को मिले हैं।

The News Tv India Official

IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग

आईपीओ से कंपनी को काफी अच्छी राशि प्राप्त हो रही है। IPO से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज का भुगतान, बिजनेस विस्तार और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी जिससे वित्तीय स्थिति मजबूत होगी।

GMP और निवेशक

अगर आप जीएमपी के बारे में जानना चाहते तो आपको बता दें कि GMP निवेशकों को यह संकेत देता है कि शेयरों की वास्तविक बाजार में क्या मांग है। ₹26 का GMP यह दर्शाता है कि यह IPO निवेशकों के बीच लोकप्रिय है और तेजी से लाभ पाने के चांसेज भी है।

The News Tv India Official

IPO लिस्टिंग डिटेल्स 

Gem Aromatics के शेयर की लिस्टिंग की बात करें तो 26 अगस्त 2025 को इसके शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्टिंग होंगे। लिस्टिंग पर कंपनी के शेयर प्रीमियम के साथ शुरू होने की उम्मीद है जो निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकता है।

निवेशकों के लिए सावधानियां

जीएमपी से आपको थोड़ी बहुत जानकारी हो जाती है तो केवल जीएमपी के भरोसे आपको रहने की बजाय कंपनी की वित्तीय स्थिति इसकी वर्तमान में बाजार की स्थिति और इसकी सभी डाटा को एनालिसिस करने के बाद ही आपको निवेश करना चाहिए। अगर आप केवल जीएमपी पर डिपेंड रहते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा रिस्की हो सकता है। 

Gem Aromatics IPO की ग्रोथ 

अगर इस कंपनी की ग्रोथ की बात की जाए तो उसमें आपको काफी स्थिरता देखने को मिलेगी इसके साथ ही कंपनी ने पिछले वर्षों में स्थिर ग्रोथ भी दर्ज की है और भविष्य में भी इसकी स्थिति बेहतर रहने की संभावना है। निवेशकों के लिए यह IPO लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अच्छा साबित हो सकता है। 

अगर आपको Gem Aromatics IPO GMP से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपको कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.