कुबोटा MU4201 ट्रैक्टर वारंटी के साथ हुआ लॉन्च आयेगा दमदार इंजन के साथ किफायती कीमत में

Kubota MU4201 Tractor को किसानों के लिए लांच कर दिया गया है। इस में आपको बेहतर इंजन और माइलेज मिलने वाला है। इसकी बेहतर परफॉर्मेंस आपके काम को और भी आसान बनाएगी।

Aug 30, 2025 - 22:13
कुबोटा MU4201 ट्रैक्टर वारंटी के साथ हुआ लॉन्च आयेगा दमदार इंजन के साथ किफायती कीमत में
Social Media : Instagram

कुबोटा MU4201 ट्रैक्टर वारंटी के साथ हुआ लॉन्च आयेगा दमदार इंजन के साथ किफायती कीमत में

Kubota MU4201 Tractor लॉन्च कर दिया गया है यह मध्यम और छोटे किसानों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है वह आसानी से इस किफायती कीमत वाले ट्रैक्टर को खरीद सकते हैं इसमें आपको काफी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे इस जोड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में देंगे। 

पावरफुल ट्रैक्टर आया सामने 

कुबोटा ने भारत में 41-44 हॉर्सपावर के सेगमेंट में नया MU4201 ट्रैक्टर लॉन्च किया है। यह ट्रैक्टर छोटे और मध्यम किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो खेती को आसान, तेज और किफायती बनाता है।

Social Media : Instagram

मिलेगा दमदार इंजन

MU4201 में 2434 सीसी का 4-सिलेंडर इंजन है जो 42 हॉर्सपावर की पावर देता है। यह इंजन मजबूत है जो खेत के कठिन कामों को बिना रुके आसानी से संभाल सकता है। यह आपके काम को और भी ज्यादा आसान बना देगा। 

बेहतरीन ट्रांसमिशन और गियरिंग सिस्टम

Kubota MU4201 Tractor में आपको बेहतर ट्रांसमिशन और गियरिंग सिस्टम दिया गया है। इस ट्रैक्टर में सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर हैं। डुअल क्लच के कारण गियर बदलना स्मूथ होता है और ड्राइविंग बढ़िया रहती है।

Social Media : Instagram

सुविधाजनक और मजबूत स्टीयरिंग

कुबोटा MU4201 हाइड्रॉलिक डबल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग सिस्टम के साथ आता है। जिससे किसान को छोटे जगहों पर भी ट्रैक्टर आसानी से मोड़ने और कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

बड़ा फ्यूल टैंक 

इसमें आपको काफी बढ़िया फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा। Kubota MU4201 Tractor में 60 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक हैजो किसानों को बार-बार ईंधन भरने से बचाता है और लंबे समय तक खेत में बिना रुकावट काम करने देता है।

Social Media : Instagram

कुबोटा MU4201 ट्रैक्टर ब्रेकिंग सिस्टम

इसमें काफी शानदार ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं। ट्रैक्टर में ऑयल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक्स लगे हैं जो लंबे समय तक चलते हैं और बेहतर ब्रेकिंग देते है। जिससे सेफ्टी बढ़ती है।

डिजाइन रहेगी मजबूत 

इसकी डिजाइन दिखाने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है उसके साथ इसे काफी ज्यादा मजबूत बनाया गया है। इसका वजन लगभग 1970 किलोग्राम है और इसका व्हीलबेस 1990 मिमी है जो इसे मजबूत और संतुलित बनाता है। 365 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे ऊबड़-खाबड़ खेतों में भी आरामदायक बनाता है।

मिलेगी कई एक्सेसरीज़

इसमें किसानों को काफी सारी एक्सेसरीज़ देखने को मिलेगी जिससे उनका काम और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। इस ट्रैक्टर के साथ टूल, हुक, बंपर, कैनोपी, और ड्रॉबार जैसी जरूरी एक्सेसरीज़ भी उपलब्ध हैं जो किसानों के काम को और भी बेहतर बनाती हैं।

आयेगा वारंटी के साथ 

अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे की कंपनी ने इसमें वारंटी का ऑप्शन भी दिया है। कुबोटा MU4201 ट्रैक्टर में 5 साल या 5000 घंटे की वारंटी दी जाती है जो किसानों को लंबे समय तक बेफिक्र होकर उपयोग का भरोसा देती है।

जानें क्या रहेगी कीमत 

कुबोटा MU4201 ट्रैक्टर की कीमत अपने ग्राहकों के हिसाब से काफी किफायती रखी गई है ताकि वह आसानी से इसे खरीद सके। भारत में 2025 में लगभग ऑन रोड प्राइस ₹7.50 लाख से ₹8.20 लाख के बीच है। इसमें आपको काफी सारे ऑफर्स भी देखने को मिल सकते हैं जिसके लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर एक बार जरुर विजिट करना चाहिए। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.