आईपीओ की हुई क्लोजिंग निवेशक Regaal Resources IPO Allotment स्टेटस करें चेक
अगर आपने भी Regaal Resources में अप्लाई किया था तो आप आसानी से अपना Regaal Resources IPO Allotment Status Check कर सकते हैं। आज इसका स्टेटस रिवील कर दिया जाएगा।

आईपीओ की हुई क्लोजिंग निवेशक Regaal Resources IPO Allotment स्टेटस करें चेक
Regaal Resources लिमिटेड का IPO 12 अगस्त 2025 को खुला था और 14 अगस्त को यह बंद हुआ। इसे मार्केट में निवेशकों को काफी ज्यादा आकर्षित किया क्योंकि इसे लगभग 160 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। अगर आपने भी इसमें सब्सक्रिप्शन लिया है तो आपको बता दें कि इसकी क्लोजिंग हो चुकी है और आप Regaal Resources IPO Allotment Status Check को चेक कर सकते हैं।
Regaal Resources Ltd
Regaal Resources खासतौर से मक्के (Maize) आधारित स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स बनाती है जो खाद्य पदार्थ, पेपर, एनिमल फीड और एडहेसिव सेक्टर में इस्तेमाल होते हैं। कंपनी का प्रोडक्शन बेस बिहार के किशनगंज में है और यह नेपाल, बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में भी अपने प्रोडक्ट्स निर्यात करती है।
Regaal Resources IPO की मुख्य बातें
Regaal Resources IPO 12 अगस्त 2025 को ओपन किया गया था इसके बाद 14 अगस्त 2025 तक इसका आईपीओ बंद कर दिया गया इसकी जो एलॉटमेंट डेट है वह 18 अगस्त 2025 फिक्स की गई है।
• इसके अलावा इसकी जो लिस्टिंग है वह 20 अगस्त 2025 तक की जाएगी इसकी प्राइस बैंड: ₹96 - ₹102 प्रति शेयर निर्धारित की गई है। इसकी न्यूनतम लॉट साइज 144 शेयर है और इसका कुल सब्सक्रिप्शन लगभग 160 गुना है।
IPO एलॉटमेंट की जांच
अगर आपने भी इसमें सबस्क्रिप्शन लिया था तो आप अपनी IPO एलॉटमेंट स्टेटस आसानी से कुछ स्टेप्स में देख सकते हैं जो कि निम्न प्रकार से है -
• इसके लिए MUFG Intime की वेबसाइट पर जाएं और Regaal Resources IPO चुनें।
• इसके बाद आप अपने PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिमैट खाता नंबर दर्ज करें।
• इसके बाद कैप्चा दर्ज करें और सबमिट करें। सबमिट करने के बाद आपकी जो भी अलॉटमेंट स्थिति रही है वह आपको स्क्रीन पर दिख जाएगी।
BSE और NSE की वेबसाइट
अगर आप चाहे तो इसी तरह BSE और NSE की वेबसाइट पर भी एलॉटमेंट चेक किया जा सकता है। उसका प्रोसेस भी इसी तरह रहेगा आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद Regaal Resources IPO का चुनाव करना है और अपनी डिटेल्स डालकर सबमिट करनी है।
Regaal Resources IPO सब्सक्रिप्शन
Regaal Resources IPO को रिटेल निवेशकों से 57.75 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों से 356.73 गुना और संस्थागत निवेशकों से लगभग 190.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह बताता है कि निवेशकों का इस कंपनी पर विश्वास और उम्मीदें बहुत अधिक हैं।
ग्रे मार्केट प्रीमियम और लिस्टिंग
IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹26 पर स्थिर है जो अनुमानित लिस्टिंग कीमत को ₹128 के करीब दर्शाता है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग के समय निवेशकों के पास लगभग 25% का फर्क आ सकता है। Regaal Resources के शेयर 20 अगस्त 2025 से BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे।
निवेशकों के लिए सुझाव
IPO एलॉटमेंट के बाद जिन निवेशकों को शेयर मिलेगा वे अपने डिमैट अकाउंट में शेयर की क्रेडिटिंग चेक कर सकते है। जिन निवेशकों को एलॉटमेंट नहीं मिलेगा उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है उनकी राशि वापस कर दी जाएगी। वहीं जिन निवेशकों को शेयर मिल जाएगा उन्हें लिस्टिंग के दिन शेयर की प्राइस मॉनिटर करें और अपने निवेश की आगे की प्लानिंग करें।
अगर आपको Regaal Resources IPO एलॉटमेंट स्टेटस से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।