Infinix XBOOK B15 भारत में लॉन्च हुआ दमदार और पावरफुल लैपटॉप अब कम कीमत में

Infinix XBOOK B15 भारत में लॉन्च हो चुका है इसकी बिक्री 21 अगस्त 2025 से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इसमें आपको काफी मजबूत डिजाइन के साथ अच्छा डिसप्ले देखने को मिलेगा ।

Aug 20, 2025 - 23:12
Infinix XBOOK B15 भारत में लॉन्च हुआ दमदार और पावरफुल लैपटॉप अब कम कीमत में
Infinix Official Website

वोInfinix XBOOK B15 भारत में लॉन्च हुआ दमदार और पावरफुल लैपटॉप अब कम कीमत में 

Infinix ने अपने नए लैपटॉप XBOOK B15 को 21 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च करने वाला है। यह लैपटॉप खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बजट में रहते हुए बेहतर परफॉर्मेंस चाहते हैं। इसकी मजबूती, पावरफुल प्रोसेसर और नए फीचर्स इसे काफी खास बनाते हैं।

प्रीमियम डिस्प्ले

Infinix XBOOK B15 में 15.6 इंच का Full HD IPS डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जिसकी रेज़ॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 87.4% है और यह 3.75 मिलीमीटर के पतले बेजल्स के साथ आता है जो देखने में काफी नया और प्रीमियम लगता है।

Infinix Official Website

पावरफुल प्रोसेसर

इसमें आपको काफी पावरफुल प्रोसेसर मिलने वाला है। यह लैपटॉप दो प्रोसेसर ऑप्शंस के साथ आता है AMD Ryzen 7 5825U और AMD Ryzen 5 5500U। Ryzen 7 प्रोसेसर 8 कोर और 16 थ्रेड्स के साथ आता है जो हाई-पर्फॉर्मेंस के लिए उपयुक्त है। 

• वहीं Ryzen 5 वेरिएंट 6 कोर और 12 थ्रेड्स के साथ आता है जो मल्टीटास्किंग में सक्षम है।

Infinix Official Website

रैम और स्टोरेज के ऑप्शन 

अगर Infinix XBOOK B15 के रैम की बात करे तो XBOOK B15 में 8GB, 16GB, या 32GB DDR4 RAM मिलती है जिसे 64GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। Infinix XBOOK B15 में आपको काफी अच्छा स्टोरेज भी देखने को मिलेगा। 

• अगर स्टोरेज की बात करे तो स्टोरेज के लिए यह 256GB से लेकर 1TB NVMe PCIe SSD तक के विकल्प प्रदान करता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Infinix Official Website

दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग

इसमें आपको काफी दमदार बैटरी मिलने वाली है। Infinix XBOOK B15 में 50Wh की लीथियम पॉलिमर बैटरी लगी है जो 65W Type-C फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह बैटरी पूरे दिन का वर्कलोड संभाल सकती है और फास्ट चार्जिंग के कारण जल्दी चार्ज भी हो जाती है।

मजबूत और पोर्टेबल डिजाइन

Infinix XBOOK B15 का बॉडी MIL-STD 810H सैन्य मानकों के अनुसार डिज़ाइन किया गया है जिससे यह टिकाऊ और मजबूत है। इसका वजन केवल 1.59 किलोग्राम है जिससे यह आसानी से पोर्टेबल है और रोजाना के इस्तेमाल के लिए परफेक्ट है।

एडवांस्ड कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी

इसमें आपको एडवांस लेवल के कनेक्टिविटी मिलेगी जिस में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, USB 3.2 Gen 1, USB 2.0, दो USB Type-C पोर्ट, HDMI 1.4, RJ45 ईथरनेट पोर्ट, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। 

• इसके अलावा इसमें Kensington Lock और प्राइवेसी शटर के साथ 1080p FHD वेबकैम भी शामिल है।

किबोर्ड और ऑडियो फीचर्स

यह लैपटॉप बैकलिट फुल-साइज़ चिकलेट कीबोर्ड के साथ आता है जिसमें नंबर पैड भी शामिल है। इसके साथ ही।इसमें दो 1.5W स्पीकर्स हैं जो DTS ऑडियो सपोर्ट के साथ क्लियर साउंड प्रदान करते हैं आपको बेहतर साउंड का एक्सपीरियंस मिलेगा यह वीडियो कॉल और मल्टीमीडिया के लिए बेहतरीन है।

कीमत और खरीदारी 

Infinix XBOOK B15 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारत में लगभग ₹30,990 की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध है। 

• इस लैपटॉप को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से आप खरीद सकते हैं और इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी 21 अगस्त 2025 से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। आप आसानी से इसे खरीद सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.