Hot 60 Pro Plus की लॉन्च डेट आई सामने , अमोल्ड डिसप्ले के साथ मिलेगा दमदार स्टोरेज
Infinix ने हाल ही में अपने नए मॉडल Hot 60 Pro Plus ke स्पेसिफिकेशन बताए है। कंपनी ने 50MP कैमरा और high resolution वाले इस मोबाइल की लॉन्च डेट रिवील कर दी है।

Hot 60 Pro Plus की लॉन्च डेट आई सामने , अमोल्ड डिसप्ले के साथ मिलेगा दमदार स्टोरेज
Hot 60 Pro Plus : अभी हाल ही में कंपनी ने अपना इंफिनिक्स हॉट 5G मोबाइल लांच किया था जिसके बाद में वह अभी Hot 60 Pro Plus 5G मोबाइल लांच करने की तैयारी में है जिसकी लॉन्च डेट कंपनी ने रिवील कर दी है। इसके साथ इसके स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ चुके हैं। इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस पोस्ट में दी जाएगी।
कैसी रहेगी डिसप्ले
अगर Hot 60 Pro Plus के डिसप्ले की बात करे तो आपको AMOLED टाइप का डिसप्ले मिलेगा जिसका रेजोल्यूशन आपको 1.5k मिलेगा। इसका स्क्रीन साइज 6.78 इंच मिलेगा। इसके साथ ही आपको इस में 155gm तक का वेट मिलेगा। यह LTPS टाइप का है ओर इसका ब्राइटनेस पीक 4500nits तक मिलेगा। इसकी रिफ्रेश रेट आपको 144Hz तक की मिलेगी।
मिलेगी बेहतर बैटरी
अगर Infinix Hot 60 Pro Plus के बैटरी की बात करे तो आपको इस में बेहतरीन बैटरी देखने को मिलेगी। जो कि काफी लंबे टाइम तक रहेगी। इस में आपको 5160mAh मिलेगी। जो कि 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।
दिखेगा कई कलर्स में
Infinix Hot 60 Pro Plus में आपको इस बार काफी सारे कलर्स ऑप्शन देखने को मिलेगे। जिस में स्लैक ब्लैक , टाइटेनियम सिल्वर , कोरल टाइड्स , मिस्टी वायलेट , सोनिक येलो , मोको साइबर ग्रीन शामिल है।
Hot 60 Pro Plus ऑपरेटिंग system
इसमें आपको आपके मोबाइल्स के परफॉर्मेंस के हिसाब से काफी अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जिस में XOS15.1.1, Powered by Android™ 15 शामिल है।
मेमोरी और स्टोरेज
Hot 60 Pro Plus में आपको 2 तरह के स्टोरेज देखने को मिले गए जिस में 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज शामिल है इसके साथ ही अब आप इसके रैम के बारे में सोच रहे होंगे तो आपको बता दें कि इस में आपके 8 जीबी तक का रैम देखने को मिलेगा।
बढ़िया पिक्चर क्वालिटी
अगर Infinix के Hot 60 Pro Plus में पिक्चर और वीडियो की बात करे तो इस में।काफी अच्छा आपका एक्सपीरियंस रहने वाला है इस में आपको 50MP का मेन कैमरा देखने को मिलेगा इसके साथ ही इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो इस में आपको 13MP का मिलेगा। इसके फ्रंट और रियर दोनों में ही आपको ड्युअल फ्लैश देखने को मिलेगी।
मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स
अगर आउटर सेफ्टी की बात करें तो इसमें आपको Gorilla® Glass डिस्प्ले पर लगा हुआ मिलेगा जो कि आपका फोन की सेफ्टी करेगा। इसके अलावा ip69 मिलने की वजह से आपका फोन वाटर रेसिस्टेंट रहेगा और इसके साथ ही धूल और मिट्टी से भी आपके फोन को कोई नुकसान नहीं होगा।
जल्द होगा लॉन्च
अब अगर इसकी लॉन्चिंग डेट की बात करें तो आपको बता दें कि 26 जुलाई 2025 को लांच कर दिया जाएगा। इस सबसे पहले फिलीपींस में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद में यह सीरीज इंडिया में आ जाएगी।
Hot 60 Pro Plus की कीमत
अब आप सोच रहेंगे होंगे कि इतने सारे फीचर्स के साथ अगर यह मार्केट में आ रहा है तो उसकी कीमत क्या रहेगी तो आपको बता दे कि अभी तक इसकी कीमत सामने नहीं आई है। अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत रिवील नहीं की है। कहां जा रहा है कि 25 जुलाई 2025 को ही वह उसकी कीमत और जो बाकी डिटेल्स रह गई है, उनके बारे में डिटेल्स में जानकारी देगी।
अगर आपको Infinix Hot 60 Pro Plus से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे, साथ ही अपने सुझाव हमें कमेंट करके बता सकते हैं।