Hisense ने UX ULED 100 को RGB-MiniLED 4K और गेमिंग फीचर्स के साथ किया भारत में लॉन्च
Hisense UX ULED 100 को कई एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है इसमें पैरेंटल कंट्रोल और गेमर्स के लिए कई एक्स्ट्रा फीचर्स ऐड किए गए हैं इसकी कीमत भी काफी किफायती है।

Hisense ने UX ULED 100 को RGB-MiniLED 4K और गेमिंग फीचर्स के साथ किया भारत में लॉन्च
जो भी गेमर्स है और जिन्हें भी हाई क्वालिटी की टेक्नोलॉजी चाहिए उनके लिए खुशखबरी है कि हाल ही में Hisense UX ULED 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है यह किफायती कीमत में लांच हुई है इसमें न्यू टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है इससे जुड़ी सभी जानकारी डिटेल में आपको बताते है।
डिजाइन और यूजर इंटरफेस
Hisense UX ULED टीवी का डिजाइन स्लीक, मॉडर्न और VESA माउंट सपोर्ट के साथ आता है। इसके मोशन smoothing, पैरेंटल कंट्रोल और स्लीप टाइमर जैसे एडवांस लेवल के फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे जो की आपको बहुत ही अच्छे अनुभव देंगे। पैरेंटल कंट्रोल आपके बच्चे की सेफ्टी के लिए काफी बेहतर रहेगा।
Hisense UX ULED
Hisense ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप UX ULED RGB-MiniLED TV सीरीज लॉन्च की है जिसमें 100 और 116 इंच के बेहतरीन मॉडल शामिल हैं।
• यह टीवी RGB-MiniLED टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं जो इसके क्वालिटी , कंट्रास्ट को बिलकुल न्यू लेवल में शो करती है। 8000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ ये टीवी हाई प्रीमियम एंटरटेनमेंट का अनुभव देती हैं।
RGB-MiniLED टेक्नोलॉजी
RGB-MiniLED से तीन अलग-अलग रंगों (लाल, हरा, नीला) के मिनी-एलईडी का उपयोग होता है जिससे रंगों की सटीकता और कंट्रास्ट में सुधार होता है।
• यह तकनीक पहले की LED से बेहतर कलर कवरेज और डिटेल्स प्रदान करती है। इस के साथ ही PANTONE वैलिडेशन और IMAX Enhanced सपोर्ट जैसी विशेषताएं इस टीवी को और खास बनाती हैं।
Hi-View AI Engine X प्रोसेसर
हाइ क्वालिटी की AI प्रोसेसिंग के लिए Hisense UX टीवी में Hi-View AI Engine X प्रोसेसर दिया गया है जो रियल-टाइम में पिक्चर और साउंड क्वालिटी को कंटेंट के अनुसार ऑटोमेटिक एडजस्ट करता है। इससे आपको जो भी क्वॉलिटी मिलेगी वह काफी बेहतर क्वालिटी मिलेगी इस के साथ ही आपको क्लेरिटी भी साफ दिखाई देगी।
बेहतरीन गेमिंग अनुभव
Hisense UX ULED सीरीज में 165Hz नैटिव रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी इसके साथ ही VRR और NVIDIA G-Sync जैसे एडवांस गेमिंग फीचर्स शामिल हैं।
• गेम मोड अल्ट्रा और गेम बार यूजर को गेमिंग की लाइव पर्फॉर्मेंस मॉनिटर करने की सुविधा देते हैं जिससे गेमर्स को बेहतर अनुभव मिलता है।
साउंड क्वालिटी में सुधार
इस टीवी में 6.2.2 चैनल CineStage X Surround साउंड सिस्टम है जिसे फेमस Devialet ऑडियो ब्रांड के सहयोग से बनाया गया है।
• डॉल्बी एटमॉस और WiSA SoundSend के साथ 110 वाट पावर वाला यह साउंड सिस्टम सिनेमा-जैसा अनुभव देता है। आपको इसमें काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
स्मार्ट कनेक्टिविटी और रिमोट कंट्रोल
इसमें आपको काफी अच्छी कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह टीवी Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 जैसे कनेक्टिविटी के साथ मिलेगी इसके अलावा यह 3 HDMI 2.1 पोर्ट्स, USB 3.0/2.0, टाइप-सी डिस्प्ले पोर्ट व eARC सपोर्ट से लैस है। इसमें सोलर-पावर्ड USB-C रिचार्जेबल रिमोट शामिल है।
मूल्य और बिक्री
Hisense ने UX ULED RGB-MiniLED सीरीज की शुरुआत ₹9,99,999 से की है जबकि फ्लैगशिप 116 इंच मॉडल ₹29,99,999 की कीमत में उपलब्ध है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं इसके अलावा कुछ चुनिंदा रिटेलर्स पर भी आपको यह मिल जाएंगे।