Hero Glamour X 125 नए अवतार में आई सामने मिलेगा पावरफुल इंजन और एडवांस्ड सुरक्षा फीचर्स

Hero Glamour X 125 कल लॉन्च कर दिया गया है इसके साथ ही यह पावरफुल परफॉर्मेंस और बढ़िया इंजन को लेकर यह काफी चर्चा में है। यह आपको दो वेरिएंट में मिलेगी इसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है।

Aug 20, 2025 - 19:04
Hero Glamour X 125 नए अवतार में आई सामने मिलेगा पावरफुल इंजन और एडवांस्ड सुरक्षा फीचर्स
Heromotocorp Official Website

Hero Glamour X 125 नए अवतार में आई सामने मिलेगा पावरफुल इंजन और एडवांस्ड सुरक्षा फीचर्स 

अगर आप काफी टाइम से Hero Glamour X 125 के लांच होने का वेट कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ। Hero MotoCorp ने 19 अगस्त 2025 को Hero Glamour X 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह बाइक अब सेगमेंट की पहली क्रूज़ कंट्रोलऔर एडवांस्ड स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है जिससे यह राइडर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन बन गई है। 

आकर्षक और मजबूत डिजाइन

नई Glamour X का डिजाइन काफी स्पोर्टी और एग्रेसिव है। इसकी डिजाइन राइडर्स को अपनी और आकर्षित करती है। इसका बड़ा फ्यूल टैंक, शार्प टैंक श्रोड्स, ड्यूल-टोन कलर्स और LED DRLs इसे बेहद आकर्षक बनाती हैं।

Heromotocorp Official Website

पावरफुल 125cc इंजन

Hero Glamour X 125 में आपको काफी पावरफुल इंजन मिलने वाला है इसमें 124.7cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 11.5PS @ 8250rpm पावर और 10.5Nm @ 6500rpm टॉर्क जेनरेट करता है। 

• यह मोटर 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी इसे स्मूद व बेहतर माइलेज देती है।

पहली बार सेगमेंट में क्रूज़ कंट्रोल

क्रूज़ कंट्रोल फीचर अब तक सिर्फ कारों या प्रीमियम बाइकों में मिलता था लेकिन Hero Glamour X में पहली बार 125cc सेगमेंट में यह फीचर दिया गया है। आप अपनी स्पीड सेट करके लंबी दूरी आराम से पूरी कर सकते हैं।

Heromotocorp Official Website

तीन राइडिंग मोड्स

इसमें आपको तीन राइडिंग मोड्स देखने को मिलेंगे। इसमें Eco, Road और Power—तीन विभिन्न राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनसे आप अपने हिसाब से इंजन का परफॉर्मेंस और माइलेज बदल सकते हैं। ये मोड पैडल शिफ्ट के साथ आसानी से बदले जा सकते हैं।

मिलेगा स्मार्ट डिजिटल कंसोल

इसमें आपको कोई डिजिटल फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इस बाइक में कलर डिजिटल TFT डिस्प्ले मिलने वाला है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर इंडिकेटर, दूरी व माइलेज डिस्प्ले, दूरी पूरी होने का अलर्ट और कॉल/SMS नोटिफिकेशन जैसी अहम जानकारियाँ मिलती हैं।

Heromotocorp Official Website

एडवांस्ड सुरक्षा फीचर्स

इसमें आपकी सेफ्टी का भी बहुत अच्छा ध्यान रखा गया है। Glamour X 125 में Panic Brake Alert, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, सेंट्रल लॉकिंग, शटर लॉक और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जैसी एडवांस्ड सुविधाएँ शामिल हैं जो सुरक्षा और सुविधा दोनों बढ़ाती हैं। 

मिलेंगे 5 बेहतर कलर्स 

इसमें आपको बेहतर कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आपको बता दे कि यह आपको टोटल पांच कलर्स में देखने को मिलने वाली है इसमें कलर का कॉन्बिनेशन काफी अच्छा दिया गया है। इसके पाँच रंगों में सिल्वर, रेड, ब्लू, टील ब्लैक और पर्ल रेड कलर शामिल हैं।

शानदार माइलेज और कम्फर्ट

इसमें आपको काफी शानदार माइलेज देखने को मिलेगा। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है और कंपनी का दावा है कि यह 65kmpl तक का माइलेज देती है। 

• इसमें आपको 790mm सीट हाइट और हल्का वजन इसे सिटी कम्यूटिंग के लिए आरामदायक बनाते हैं।

कीमत और बुकिंग

इस के फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत काफी किफायती रखी गई है। इसके दोनों वेरिएंट की कीमत मैं आपको थोड़ा फर्क देखने को मिलेगा। Hero Glamour X 125 की कीमत भारत में ₹89,999 ड्रम ब्रेक वेरिएंट और ₹99,999 डिस्क ब्रेक वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च हुई है। 

• अगर आप इसके लिए बुकिंग करना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग देशभर के Hero डीलरशिप्स और वेबसाइट पर उपलब्ध है और डिलीवरी जल्द शुरू होने वाली है। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.