मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुई Google Pixel Watch 4 मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग

Google Pixel Watch 4 में एडवांस्ड Ai फीचर्स के साथ एक्स्ट्रा हेल्थ अपडेट के फीचर्स भी ऐड किए गए हैं इसके अलावा यह आपकी स्लिप भी ट्रैक करेगा यह काफी बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच है।

Aug 21, 2025 - 23:44
मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुई Google Pixel Watch 4 मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग
Google Store Official Website

मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुई Google Pixel Watch 4 मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग

अगर आप भी डिजिटल स्मार्ट वॉच लेने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है अभी हाल ही में Google ने अगस्त 2025 में अपनी नई स्मार्टवॉच Google Pixel Watch 4 लॉन्च की है जो प्रीमियम डिज़ाइन और बढ़िया हेल्थ फीचर्स के साथ मार्केट में आई है। अपने अट्रैक्टिव लुक के साथ-साथ यह आपको हेल्थ अपडेट भी देगी।  

प्रीमियम और मजबूत डिज़ाइन

Pixel Watch 4 का डिज़ाइन बेहद अट्रैक्टिव और मॉडर्न है। इसका 3D कर्व्ड Actua 360 AMOLED डिस्प्ले 1.4 इंच का है Google Pixel Watch 4 मॉडर्न के साथ-साथ आपको क्लासी लुक भी देगा। जो Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्टेड है। घड़ी की बॉडी एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमिनियम से बनी है और यह IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है जो इसे डेली वेयर के लिए बेस्ट बनाता है। 

Google Store Official Website

प्रोसेसर और स्मूथ परफॉर्मेंस

अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon W5 Gen 2 चिपसेट लगा है जो 25% तेज़ और ऊर्जा की बचत करता है। इसके साथ ही इसमें 2GB RAM और 32GB स्टोरेज है जिससे ऐप्स तेज़ी से चलते हैं और मल्टीटास्किंग स्मूथ होती है।

हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग 

यह आपकी फिटनेस ट्रैकिंग के लिए काफी बेस्ट साबित होगा क्योंकि Pixel Watch 4 में 40+ वर्कआउट मोड्स हैं जिनमें रनिंग, HIIT, स्विमिंग, बास्केटबॉल जैसी एक्सरसाइज शामिल हैं। यह हार्ट रेट, स्पो2, स्किन टेम्परेचर और ECG के अलावा बेहतर नींद की ट्रैकिंग भी करता है।

Google Store Official Website

अतिरिक्त हेल्थ परसनलाइजेशन

इसमें आपको काफी एक्स्ट्रा हेल्थ मेजरमेंट के ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे। इसमें नई Readiness Score फीचर आपके शरीर की तंदुरुस्ती के बारे में बताता है और Cardio Load से पता चलता है कि कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर कितना दबाव है। इस फीचर्स से आपकी एक्सरसाइज और रिकवरी बेहतर होती है।

Google Store Official Website

लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग

इसमें आपको काफी अच्छी बैटरी मिलेगी जिसकी वजह से इसकी लंबी बैटरी लाइफ रहेगी। इसमें आपको दो मॉडल मिलेंगे जिसमें 41mm मॉडल में 325mAh बैटरी है जो Always-On डिस्प्ले के साथ 30 घंटे तक चलती है।

• वहीं 45mm मॉडल में 455mAh बैटरी के साथ यह 40 घंटे तक रहती है। USB-C फास्ट चार्जर से 15-30 मिनट में 50-80% तक चार्ज हो जाती है।

डाटा और कनेक्टिविटी

इसमें कनेक्टिविटी फीचर भी दिए गए हैं Pixel Watch 4 में ब्लूटूथ 6.0, वाई-फाई 6, GPS, NFC, और UWB शामिल हैं। LTE मॉडल में सैटेलाइट SOS फंक्शन भी है जो आपातकालीन स्थिति में मदद देता है। 

Wear OS 6.0 का एक्सपीरियंस 

यह घड़ी Wear OS 6.0 पर चलती है जिसमें आपको Google Assistant, Google Maps, Notifications, और कई ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इसमें आपको Ai बेस्ड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। Gemini असिस्टेंट भी इसमें शामिल है जो आपकी जरूरतों के हिसाब से आपको जल्दी इनफॉरमेशन देंगे। 

कीमत और बिक्री

अगर इसकी कीमत की बात करें तो भारत में Google Pixel Watch 4 की कीमत लगभग ₹39,900 से शुरू होती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते तो आपको बता दे कि यह इसके ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगा इसके अलावा कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी यह उपलब्ध है आप इसे ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.