Google Pixel 10 Pro Fold जल्द आयेगा तबाही मचाने फोल्डेबल डिसप्ले और प्रीमियम फीचर्स के साथ

Google Pixel 10 Pro Fold की लॉन्चिंग फिक्स हो चुकी है बहुत ही जल्द आपको प्रोटेक्टेड फोल्डेड स्मार्टफोन मिलने वाला है और इसमें आपको एक्स्ट्रा एडवांस्ड फीचर्स के साथ-साथ बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी मिलने वाली है।

Aug 23, 2025 - 06:35
Google Pixel 10 Pro Fold जल्द आयेगा तबाही मचाने फोल्डेबल डिसप्ले और प्रीमियम फीचर्स के साथ
Google Store Official Website

Google Pixel 10 Pro Fold जल्द आयेगा तबाही मचाने फोल्डेबल डिसप्ले और प्रीमियम फीचर्स के साथ 

Google ने Pixel 10 Pro Fold को सितंबर 2025 में भारत में लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी का सबसे दमदार और परफॉर्मेंट फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो भारी मल्टीटास्किंग और एंटरटेनमेंट के लिए काफी बेहतर साबित होगा। इसमें काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी मिलने वाली है। इस से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में आपको देंगे। 

फोल्डेबल OLED डिस्प्ले  

Pixel 10 Pro Fold में 8 इंच का बड़ा Super Actua Flex डिस्प्ले है जो 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसका बाहरी एक्चुअल डिस्प्ले 6.4 इंच का है जिससे इसे फोल्डेड मोड में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Google Store Official Website

वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

इसमें आपको वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं। यह फोन एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम से बना है और इसमें नया गियरलेस हिंज सिस्टम है जो इसे टॉप और बढ़िया बनाता है। यह IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस की सुविधा के साथ आता है जो फोल्डेबल फोन के लिए पहली बार है।  

मिलेगा G5 चिपसेट

अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो Google का नया Tensor G5 चिपसेट Pixel 10 Pro Fold में लगा है जो पिछले जनरेशन से 25% तेज CPU परफॉर्मेंस और 60% बेहतर TPU प्रदान करता है। 

• यह AI आधारित फीचर्स को बेहतर तरीके से हैंडल करता है। इस के प्रोसेसर की वजह से आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस मिलने वाली है। 

Google Store Official Website

ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम  

इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 48MP क्वाड PDAF वाइड, 10.5MP अल्ट्रावाइड और 10.8MP टेलीफोटो 5x ऑप्टिकल जूम कैमरा शामिल हैं। दोनों डिस्प्ले में 10MP का फ्रंट कैमरा है। आपको पिक्चर और वीडियो दोनों ही बेहतर क्वालिटी के मिलेंगे। 

Google Store Official Website

बैटरी और चार्जिंग क्षमता  

अब आपको बार-बार फोन चार्जिंग की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा क्योंकि यह फोन 5015mAh की डुअल सेल बैटरी के साथ आता है जो 30W USB-C फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इससे पूरा दिन आराम से काम चलता है।  

मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर 

अगर आप मल्टीटास्किंग काम स्मार्टफोन में करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतर साबित होगा। Pixel 10 Pro Fold में मल्टी-विंडो सपोर्ट और ऐप स्प्लिट फंक्शन है जिससे यूजर एक साथ दो ऐप्स का उपयोग कर सकता है। इसके अलावा Drag-and-Drop फीचर से फाइल ट्रांसफर आसान हो जाता है।  

कनेक्टिविटी फीचर  

इसमें आपको कनेक्टिविटी फीचर भी अच्छे मिलेंगे जिससे आपको बार-बार डिस्कनेक्ट होने वाली प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

• इस फोन में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और Ultra-Wideband तकनीक है जो बेहतर नेटवर्क और डिवाइस कनेक्टिविटी प्रदान करती है।  

AI पॉवर्ड फीचर्स और यूजर इंटरफेस  

इसमें काफी नए फीचर्स के साथ-साथ Ai फीचर्स को भी ऐड किया गया है। Google का Gemini AI असिस्टेंट, Magic Cue, कैमरा कोच जैसे नए AI टूल्स इस फोन का हिस्सा हैं जो यूजर के अनुभव को स्मार्ट और सहज बनाते हैं।  

प्राइस और बिक्री 

भारत में Pixel 10 Pro Fold की कीमत ₹172999 है। यह फोन अभी Google की आधिकारिक वेबसाइट और बड़े रिटेल स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए मिल जाएगा। 

• इसके अलावा इसमें इस बार आपको EMI ऑप्शंस भी देखने को मिलेंगे ₹7,208.29/mo इसकी EMI रहने वाली है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसकी अक्टूबर में बिक्री शुरू होगी।  

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.