विक्रम सोलर शेयर प्राइस की वर्तमान स्थिति मार्केट कैप और वित्तीय स्थिति से जुड़ी सभी जानकारी
Vikram Solar Share Price में हाल ही में वृद्धि देखने को मिली है इसके साथ ही काफी निवेशकों ने इसमें निवेश किया है जिससे इसकी सब्सक्रिप्शन रेट में काफी वृद्धि हुई है निवेशकों ने काफी रुचि दिखाई है।

विक्रम सोलर शेयर प्राइस की वर्तमान स्थिति मार्केट कैप और वित्तीय स्थिति से जुड़ी सभी जानकारी
विक्रम सोलर कंपनी में निवेशकों का बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट देखा गया है काफी निवेशकों ने इसमें निवेश किया है इस कंपनी की वित्तीय स्थिति में भी काफी अच्छी ग्रोथ हुई है इस कंपनी की वर्तमान स्थिति और Vikram Solar Share Price से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
Vikram Solar Limited
विक्रम सोलर भारत की प्रमुख सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल डेवलपर कंपनी है जो NTPC, अदानी ग्रीन, JSW एनर्जी जैसी कंपनियों को हाइ क्वालिटी के सोलर मॉड्यूल सप्लाई करती है। कंपनी अपने ग्रोथ और नए प्रयासों के कारण भारतीय सोलर इंडस्ट्री में तेजी से आगे बढ़ रही है।
आईपीओ की जबरदस्त मांग
हाल ही में इस कंपनी में आईपीओ की जबरदस्त मांग देखी गई है। 19 से 21 अगस्त 2025 के बीच खुले विक्रम सोलर के आईपीओ को निवेशकों ने जबरदस्त समर्थन दिया। इस में कुल सब्सक्रिप्शन 54.63 गुना रहा जिसमें QIBs का हिस्सा 142.79 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों का 50.90 गुना और रिटेल कैटेगरी के हिस्से की बात करे तो 7.65 गुना देखने को मिला। कंपनी ने आईपीओ के जरिये कुल ₹2,079 करोड़ जुटाए।
शेयर लिस्टिंग पर प्रदर्शन
अगर इसकी शेयर लिस्टिंग की बात करें तो उसमें भी काफी अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिला है। 26 अगस्त 2025 को NSE पर शेयर 338 रुपये और BSE पर 340 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए जो आईपीओ प्राइस 332 रुपये से लगभग 2% ज्यादा है। लिस्टिंग के बाद स्टॉक तेजी से बढ़ा और शुरुआती कारोबार में ₹366.95 तक पहुंचा है जिससे निवेशकों में काफी पॉजिटिविटी देखी गई।
मार्केट कैप और वित्तीय ग्रोथ
लिस्टिंग के समय कंपनी का मार्केट कैप ₹12,837 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया। इस में मार्च 2025 की समाप्ति तक कंपनी का रेवेन्यू 37% बढ़कर ₹3,459 करोड़ और नेट प्रॉफिट 75% बढ़कर ₹139.8 करोड़ हो गया जो फाइनेंशियल हेल्थ को दर्शाता है।
शेयर प्राइस ट्रेंड और अनुमान
इसके शेयर का अगस्त 2025 में शेयर मूल्य 338-340 रुपये के आसपास रहा। ऐसा भी बताया जा रहा है कि यह शेयर सितंबर 2025 में ₹420 और दिसंबर 2025 में ₹512 तक पहुंच सकता है।
ग्रोथ और निवेश
कंपनी अपने ग्रोथ पर पूरा फोकस कर रही है। विक्रम सोलर अपने मॉड्यूल उत्पादन को 2027 तक 20.5 गीगावाट और सोलर सेल उत्पादन को 12 गीगावाट तक बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसके तहत ग्रीनफील्ड व ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट्स, नई यूनिट्स और तमिलनाडु में सेल फैक्ट्री पर निवेश किया जा रहा है। जो की कंपनी की मजबूत स्थिति को दिखा रहा है।
निवेशकों के लिए सलाह
अगर इस कंपनी की बात की जाए तो इसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन, बड़े ऑर्डर और विस्तार योजनाओं को देखते हुए विक्रम सोलर का शेयर आकर्षक है। इसके बाद भी निवेशकों को शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव, नीति संबंधी रिस्क और कंपनी की स्थिति पर ध्यान जरूर दे कंपनी का पूरी तरीके से एनालिसिस करने के बाद है इस में निवेश करें।
शेयर बाजार की स्थिति
विक्रम सोलर के अच्छे डेब्यू और तेजी से बढ़ती कीमतें निवेशकों को अपनी और आकर्षित कर रही है इससे निवेशकों की ग्रोथ और कंपनी की आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत हो रही है। कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और निवेश की योजना भविष्य में शेयर को और मजबूत बना सकती है। जिससे निवेशकर्ता इस में positive बिलीव रखते हैं।