Ola Electric के शेयरों का वर्तमान प्रदर्शन , जानें वित्तीय स्थिति और निवेश से जुड़ी सभी जानकारी

Ola Electric Share में वर्तमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है वहीं दूसरी तरफ इसकी ग्रोथ भी काफी अच्छी देखने को मिली है कंपनी निरंतर अपनी ग्रोथ और विस्तार पर ध्यान दे रही है।

Aug 20, 2025 - 23:12
Ola Electric के शेयरों का वर्तमान प्रदर्शन , जानें वित्तीय स्थिति और निवेश से जुड़ी सभी जानकारी
Ola Official Website

Ola Electric के शेयरों का वर्तमान प्रदर्शन , जानें वित्तीय स्थिति और निवेश से जुड़ी सभी जानकारी 

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर्स में काफी उतार चढ़ाव देखा गया है अगर आप भी इसके निवेशक हैं तो आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए। Ola Electric Share की वर्तमान स्थिति इसकी वित्तीय स्थिति और इसमें निवेश से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में आर्टिकल में देंगे। 

Ola Electric Mobility Limited

Ola Electric की स्थापना 2017 में भाविश अग्रवाल ने की थी। इसका उद्देश्य भारत में कम प्रदूषण और बेहतर ऊर्जा उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल लाना था। कंपनी का मिशन स्मार्ट, टिकाऊ और किफायती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है।

The News Tv India Official

दो दिन में 25% तक की रफ्तार

Ola Electric के शेयरों में हाल ही में जबरदस्त तेजी देखी गयी इस में दो ट्रेडिंग सत्रों में लगभग 24–25% की उछाल आई है। जहाँ बुधवार को ऐक्शन तेजी से बढ़कर ₹51.33 तक पहुँचा जबकि पहले दिन ही लगभग 8–9% की बढ़त दर्ज हुई। यह उछाल हो सकता है GST सुधारों के संभावित असर के कारण देखा गया होगा। 

GST के बदलाव

GST के बदलावों ने Ola Electric के शेयरों में उत्साह फिर से जगाया है लेकिन इसके साथ ही अभी कहा जा रहा है कि इसमें होने वाले बदलावों में या कर लाभ में केवल पारंपरिक व्हीकल को ही प्राथमिकता दी गई तो हो सकता है कि जो इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल क्षेत्र है वह काफी प्रभावित हो जाए। 

• वित्तीय कारकों पर मंदी के बावजूद इस स्टॉक में मजबूती देखी जा सकती है। 

The News Tv India Official

मार्केट कैप और स्टॉक 

अगर इसके मार्केट कैप के बाद की जाए तो Ola Electric का मार्केट कैप ₹19–22 हजार करोड़ के बीच है वहीं इसका जो स्टॉक है उस की कीमत ₹50–₹51 के आसपास आ रही है। साल भर में इसकी कीमत में अधिकतम ₹157 और न्यूनतम ₹39 जैसी उतार-चढ़ाव देखने को मिले।

Q1 FY26 के नतीजे

Q1 FY26 के नतीजे सामने आ चुके हैं इस तिमाही में Ola Electric ने लगभग 68,000 यूनिट की डिलीवरी दर्ज की जो पिछले तिमाही से 36% अधिक है। इस में साल-दर-साल तुलना में बिक्री में 50% से अधिक गिरावट और व्यापक वित्तीय दबाव का अहसास भी हुआ है।

The News Tv India Official

वित्तीय स्थिति और निवेश

Ola Electric ने कई बड़े निवेशकों से फंडिंग प्राप्त की है जिसमें SoftBank, Temasek और Falcon Edge शामिल हैं। 2024 में कंपनी ने अपनी IPO लॉन्च की जिससे ₹5,500 करोड़ की राशि जुटाई गई। इससे आपको इस कंपनी की ग्रोथ के बारे में पता चल रहा होगा इसके साथ ही इसकी स्थिति भी काफी मजबूत बनी हुई है। 

ओला की प्रोडक्ट रेंज 

Ola Electric मुख्य रूप से Ola S1 सीरीज की स्कूटरें बनाती है जिसमें Ola S1 Air, S1X और S1 Pro शामिल हैं। कंपनी अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और तीन-पहिया वाहनों की लॉन्चिंग की भी तैयारी कर रही है। गीगाफैक्ट्री में बैटरी सेल निर्माण होने से कंपनी अपनी बैटरी तकनीक पर भी ध्यान दे रही है। 

निवेशक शेयर कैसे खरीदें

निवेशक Ola Electric के शेयर को NSE और BSE पर ट्रेड कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है। आप ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म्स या स्टॉक ब्रोकर्स के माध्यम से भी शेयर खरीद सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.