Casio ने भारत में पेश किया पहला ऑटोमैटिक वॉच सीरीज Edifice EFK-100 मिलेगी कई खूबियां

Casino Edifice EFK-100 को कंपनी के द्वारा पेश कर दिया गया है कंपनी ने इससे पहले भी काफी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस वॉच को लांच किया है उन्हीं सीरीज में यह भी एडवांस लेवल की है।

Sep 1, 2025 - 16:14
Casio ने भारत में पेश किया पहला ऑटोमैटिक वॉच सीरीज Edifice EFK-100 मिलेगी कई खूबियां
Casio Official Website

Casio ने भारत में पेश किया पहला ऑटोमैटिक वॉच सीरीज Edifice EFK-100 मिलेगी कई खूबियां 

Casio जो कि घड़ियों के लिए दुनिया भर में अपनी क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इस ने अब भारत में अपनी पहली ऑटोमैटिक वॉच सीरीज Casino Edifice EFK-100 को लॉन्च किया है। यह नई सीरीज उनके मॉडर्न और पॉवरफुल डिजिटल वॉच कलेक्शन और भी ज्यादा बेहतर बनाती है। 

Edifice EFK-100

इस सीरीज की घड़ियाँ पूरी तरह से ऑटोमैटिक हैं यानी इन्हें बैटरी की जरूरत नहीं होती। ये घड़ियाँ आपकी कलाई की हर मूवमेंट के आधार पर अपने आप काम करती हैं और समय को बनाए रखती हैं। Edifice EFK-100 सीरीज में यूजर को एक प्रीमियम लुक मिलता है। स्टील के मजबूत बैंड और क्लासिक डायल डिजाइन के साथ ये घड़ियाँ हर पहनावे के लिए परफेक्ट हैं। यह टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। 

Casio Official Website

भारत में लॉन्च 

Casio ने यह कलेक्शन भारत में खासतौर पर भारतीय युवाओं और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर लांच किया है जो स्टाइलिश तो हों ही साथ ही टिकाऊ भी हो। जो युवा ऑटोमेटिक और डिजाइनिंग वॉच चाहते हैं उनके लिए काफी ज्यादा बेहतर साबित होगी। 

इसकी न्यू टेक्नोलॉजी 

इस सीरीज की ऑटोमैटिक घड़ियाँ अनेक विशेष न्यू टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इसमें आपको काफी सारे ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आपने पहली बार किसी घड़ी में देखे होंगे। इसका सटीक टाइमकीपिंग, पॉवर रिज़र्व से लेकर 100 मीटर वाटर रेसिस्टेंस तक यह सभी इसे खास बनाते हैं। इसका मतलब है कि आप इसे भारी बारिश या स्विमिंग के दौरान भी पहन सकते हैं।

चलेगी सालों तक 

Casio की इस नई Edifice EFK-100 सीरीज ने अपने टिकाऊपन के लिए टेस्ट पास कर पूरे विश्व में अपनी जगह बनाई है। यह लंबे समय तक काम करती है और इसे सही तरीके से संभालने पर यह सालों तक अपने जैसे काम करती रहेगी। आपको इस बार-बार सही करने या इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Casio Official Website

प्राइस और बिक्री

अगर आप इसे लेने का सोच रहे हैं तो आपको इसकी कीमत के बारे में बता देते हैं। Casio Edifice EFK-100 सीरीज की घड़ियाँ भारत में औसतन 15000 से 25000 रुपये के बीच उपलब्ध हैं। इन्हें Casio के आधिकारिक स्टोर्स या ऑनलाइन रिटेलर्स आसानी से खरीदा जा सकता है। 

कस्टमर्स के रिव्यू 

लॉन्च के बाद से Casio की इस नई ऑटोमैटिक एडिफाइस घड़ी को ग्राहकों से पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला है। लोग इसके ऑटोमैटिक फीचर और डिजाइन की तारीफ कर रहे हैं और इसे डेली के काम के लिए भी एक बेहतर ऑप्शन बता रहे हैं। इसमें जो न्यू टेक्नोलॉजी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है वह लोगों को काफी ज्यादा अट्रैक्ट कर रही है। 

Casio Official Website

आपके लिए रहेगी खास 

Casio की यह पहली ऑटोमैटिक वॉच सीरीज इंडियन मार्केट में आने के बाद से बहुत ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। यह घड़ियाँ न केवल स्टाइलिश हैं बल्कि काफी टिकाऊ भी हैं। अगर आप एक ऐसी घड़ी खरीदने की सोच रहे हैं जो आपकी लाइफस्टाइल के साथ चल सके तो Edifice EFK-100 एक बेहतरीन ऑप्शन है।

अगर आपको Casino Edifice EFK-100 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.