कम बजट में लाएं Lava Play Ultra 5G शानदार डिसप्ले के साथ मिलेगा 64 MP कैमरा

Lava Play Ultra 5G काफी कम बजट में शानदार डिस्प्ले के साथ लांच कर दिया है इसमें आपको मॉडर्न लुक और न्यू टेक्नोलॉजी के Ai फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें प्रोसेसर और Os काफी तगड़ा दिया गया है।

Aug 21, 2025 - 23:44
कम बजट में लाएं Lava Play Ultra 5G शानदार डिसप्ले के साथ मिलेगा 64 MP कैमरा
Lava Official Website

कम बजट में लाएं Lava Play Ultra 5G शानदार डिसप्ले के साथ मिलेगा 64 MP कैमरा 

Lava Play Ultra 5G को अगस्त 2025 में भारत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में गेमिंग और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें दमदार स्पेक्स और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी अच्छे हैं। इस से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में देते हैं। 

आयेगा शानदार डिस्प्ले के साथ

Lava Play Ultra 5G में आपको शानदार डिस्प्ले मिलेगी अगर इसकी स्क्रीन साइज की बात करें तो 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 1000 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है जो आपको काफी बेहतर विज़ुअल देता है।

मिलेगा अच्छा प्रोसेसर 

इसमें आप को काफी पावरफुल प्रोसेसर मिलने वाला है। यह स्मार्टफोन MediaTek का 4nm Dimensity 7300 चिपसेट इस्तेमाल करता है जो तेज़ और एनर्जी सेवर है। यह गेमिंग के दौरान बेहतर फ्रेम रेट प्रदान करता है और मल्टीटास्किंग में भी स्मूद परफॉर्मेंस देता है।

Lava Official Website

बढ़िया कैमरा सिस्टम 

इसमें ररियर और फ्रंट दोनों ही कैमरा आपको काफी अच्छे देखने को मिलेंगे इसके रियर में 64MP का Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा में नाइट मोड, HDR, प्रो मोड, स्लो मोशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इससे आपकी पिक्चर काफी बेहतर क्वालिटी की आती है। 

Lava Official Website

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 45 घंटे तक टॉक टाइम और 650 मिनट तक YouTube वीडियो प्लेबैक दे सकती है।

बढ़िया कलर कॉन्बिनेशन 

आपको बता दे कि मैं आपको काफी बेहतर कलर कॉन्बिनेशन देखने को मिलने वाला है। इसमें आपको दो कलर देखने को मिलेंगे जो Arctic Frost और Arctic Slate हैं। 

Lava Official Website

कनेक्टिविटी और सेफ्टी फीचर्स

Lava Play Ultra 5G में काफी अच्छे कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे जिसमें डुअल 5G VoLTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.2, OTG और USB Type-C 2.0 पोर्ट जैसे मॉडर्न कनेक्टिविटी ऑप्शन्स हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी है।

मिलेगा स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस 

यदि आप गेमर है तो आपको इसमें काफी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है क्योंकि इस में MediaTek HyperEngine गेमिंग के लिए खास रूप से डिजाइन किया गया है जो फ्रेम रेट में 20% तक सुधार करता है और पावर एफिशियेंसी बढ़ाता है ताकि गेमिंग सेशंस लंबी और बिना अटके पूरी हों।

स्टोरेज और RAM ऑप्शन 

फोन 6GB और 8GB RAM के साथ आता है जबकि इनबिल्ट स्टोरेज 128GB UFS 3.1 है। इसमें माइक्रोSD कार्ड के जरिए 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया गया है।

डुअल-स्पीकर सिस्टम और साउंड क्वालिटी

Lava Play Ultra 5G में डुअल-स्पीकर सेटअप दिया गया है जो आपको साफ और जोरदार साउंड देगा। यह खासकर वीडियो देखने, गेम खेलने और म्यूजिक सुनने में बेहतर अनुभव देता है जिससे मल्टीमीडिया का मज़ा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। 

कैसा रहेगा यूजर इंटरफेस

इसमें आपका अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा यह स्मार्टफोन Android 13 पर चलता है जो देखने में सरल और यूजर फ्रेंडली है। इसमें कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन हैं जैसे डार्क मोड, फोकस मोड, और बेहतर रिस्पॉन्सिवनेस, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं।

क्या रहेगी कीमत

Lava Play Ultra 5G की कीमत भारत में ₹14,999 से शुरू होती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे अमेजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं आपको इसमें बैंक ऑफर भी देखने को मिल सकता है जिससे आपको कुछ डिस्काउंट मिल जाएगा। 

 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.