Blaupunkt ने भारत में अपने अल्ट्रा-प्रीमियम 65″ और 75″ 4K मिनी LED टीवी किए लॉन्च

Blaupunkt Mini 4K LED Tv को भारत में लॉन्च कर दिया गया है 28 अगस्त 2025 से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इन दोनों की ही कीमत आपको काफी किफायती मिलने वाली है।

Aug 27, 2025 - 23:38
Blaupunkt ने भारत में अपने अल्ट्रा-प्रीमियम 65″ और 75″ 4K मिनी LED टीवी किए लॉन्च
Blaupunkt Official Website

Blaupunkt ने भारत में अपने अल्ट्रा-प्रीमियम 65″ और 75″ 4K मिनी LED टीवी किए लॉन्च 

Blaupunkt ने हाल ही में अपने 65″ और 75″ 4K मिनी LED टीवी लॉन्च किए हैं इस टीवी में आपको काफी एक्स्ट्रा फीचर्स मिलने वाले हैं। ये टीवी एडवांस डिस्प्ले, दमदार साउंड और कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं। Blaupunkt Mini 4K LED Tv की कीमत भी कस्टमर के हिसाब से काफी किफायती रखी गई है। 

प्रीमियम मिनी LED QD डिस्प्ले

इसमें आपको काफी स्मूद डिस्प्ले मिलने वाला है। दोनों मॉडल्स में Mini QD 4K डिस्प्ले है जिसकी अगर रेजोल्यूशन की बात करें तो 3840 x 2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन मिलेगा। इसके साथ ही 1.1 बिलियन रंग मिलने वाले हैं इसके साथ ही अगर इसके ब्राइटनेस की बात करें तो बेहतरीन ब्राइटनेस जो कि 1500 निट्स है मिलेगी। 

Blaupunkt Official Website

स्मार्ट डिजाइन और मेटल बेस

यह टीवी दिखने में काफी स्टाइलिश है। टीवी बेजल-लेस फ्रेम के साथ आते हैं जिससे इनके डिजाइन को प्रीमियम फील और मजबूती मिलती है। मेटल बेस की वजह से ये घर की सजावट में चार चाँद लगाते हैं। 

रिफ्रेश रेट और गेमिंग सपोर्ट

यह टीवी गेमिंग सपोर्ट भी करेगी जो की गेम्स के लिए काफी अच्छी बात है इसके साथ ही इन टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगम इसके अलावा MEMC, Auto Low Latency Mode और VRR सपोर्ट है जिससे वीडियो और गेमिंग एक्सपीरियंस स्मूद व लैग-फ्री बनता है। 

Blaupunkt Official Website

बेहतरीन विजुअल टेक्नोलॉजी

इन टीवी में आपको काफी बेहतरीन विजुअल टेक्नोलॉजी मिलने वाली है Blaupunkt ने इन टीवी में Dolby Vision, HDR10 और HLG जैसे हाई-एंड विजुअल टेक्नोलॉजी शामिल की है जिससे हर सीन डिटेल्स में हाइ लेवल का नजर आता है। 

बढ़िया साउंड सिस्टम

हिस्ट्री में आपको काफी बढ़िया साउंड सिस्टम मिलने वाला है जो आपके साउंड एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा और घर में ही थिएटर वाला एक्सपीरियंस देगा। टीवी में 108 वाट का Dolby Atmos साउंड सिस्टम है जिसमें 6 स्पीकर और 2 सबवूफर शामिल हैं। 

Blaupunkt Official Website

गूगल टीवी प्लेटफॉर्म

यह काफी न्यू टेक्नोलॉजी से लैस है। मॉडल्स गूगल टीवी पर चलते हैं जिससे 1,000+ ऐप्स का अनुभव मिलेगा और केवल इतना ही नहीं Google Assistant, Chromecast, AirPlay और स्मार्ट फीचर्स की सुविधा भी दी गई है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस 

इसमें आपको बेहतर कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलेंगे। इनमें Bluetooth 5.0, ड्यूल-बैंड Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी सुविधा मिलेगी और इसी के साथ 3 HDMI, 2 USB, LAN, Chromecast और AirPlay जैसी मॉडर्न और नई कनेक्टिविटी फीचर भी ऐड की गई है। 

ऑफर और EMI सुविधा

Blaupunkt इन टीवी पर 12-महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑफर भी दिया है और इसी के साथ उसने चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 10% तक का डिस्काउंट ऑफर भी दिया है जिससे आपको इसमें और भी ज्यादा बेनिफिट मिलेगा। 

लॉन्च की तारीख और बिक्री

Blaupunkt Mini LED TV 65" और 75" मॉडल 26 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च किए गए हैं। लेकिन यह अभी तक बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हुए हैं। ये टीवी 28 अगस्त से दोपहर 12 बजे के बाद एक्सक्लूसिव रूप से Flipkart पर उपलब्ध होगें। 

क्या रहेगी कीमत 

इसके दोनों ही मॉडल काफी बेहतरीन है इन दोनों की कीमत अलग-अलग रखी गई है। भारतीय कस्टमर के हिसाब से इसे बहुत ही किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। Blaupunkt Mini LED 65″ की कीमत ₹94,999 है और 75″ मॉडल की कीमत ₹1,49,999 रखी गई है। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.