Airtel प्रीपेड यूजर्स के लिए Apple Music मिलेगा 6 महीने तक के लिए फ्री म्यूजिक का तोहफा , करें अप्लाई

Apple Music Airtel Prepaid का फायदा आप भी उठा सकते हैं इसमें आपको 6 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा आप इसमें अनलिमिटेड म्यूजिक सुन सकते हैं यह केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए है।

Aug 19, 2025 - 20:57
Airtel प्रीपेड यूजर्स के लिए Apple Music मिलेगा 6 महीने तक के लिए फ्री म्यूजिक का तोहफा , करें अप्लाई
Airtel Official Website

Airtel प्रीपेड यूजर्स के लिए Apple Music मिलेगा 6 महीने तक के लिए फ्री म्यूजिक का तोहफा , करें अप्लाई 

एयरटेल कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आती है जैसे कभी कोई स्कीम तो कभी Ai का नया फीचर इस बार वह आपके लिए फ्री म्यूजिक का ऑफर लेकर आया है। इसे आप आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं Apple Music Airtel Prepaid से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल में इस आर्टिकल में दी जाएगी। 

Airtel का Apple Music ऑफर

भारतीय टेलीकॉम दिग्गज Airtel ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए Apple Music Airtel Prepaid का ऑफर दिया है जिसमें Apple Music का 6 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन पेश किया है। यह ऑफर मिश्रित प्रीपेड प्लान्स मंथली या क्वार्टरली पर उपलब्ध है। अगर आप भी इसमें शामिल है तो आप भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। 

Airtel Official Website

कैसे करें एक्टिवेशन

अगर आप भी ऑफर में शामिल होना चाहते हो और उसे एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूजर्स Airtel Thanks ऐप को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर ले इसके बाद उन्हें एयरटेल थैंक्स App में जाना होगा। 

• ऐप में जाकर Apple Music का बैनर आपको देखने को मिलेगा वहां आप एप्पल म्यूजिक का ऑफर देख सकते हैं। वहाँ से Apple म्यूजिक के बैनर पर क्लिक कर Apple ID से लिंक करके सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके बाद आपको 6 महीने के लिए फ्री में सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। 

Airtel Official Website

फ्री सब्सक्रिप्शन के फायदे

अगर आप इस फ्री सब्सक्रिप्शन में पार्टिसिपेट करते हैं इस एक्टिवेट कर लेते हैं तो आपको इसके काफी सारे फायदे होने वाले हैं जिस में मुफ्त 6 महीने में आपको एड-फ्री म्यूजिक, हाई-क्वालिटी साउंड, क्यूरेटेड प्लेलिस्ट और ऑफलाइन डाउनलोड की सुविधा मिलती है।

सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद

आप 6 महीने तक इसको इंजॉय कर सकते हैं लेकिन 6 महीने बाद इसका ऑफर खत्म हो जाएगा। 6 महीने के बाद Apple Music का सब्सक्रिप्शन ऑटोमेटिक ₹119 प्रति माह पर रीन्यू होगा जिसे यूजर कभी भी कैंसिल कर सकते हैं।

Airtel Official Website

Airtel का प्लान 

यह ऑफर Airtel की डिजिटल कंटेंट के क्षेत्र में तेजी से अपनी ग्रोथ करना चाहता है इसके साथ ही वह यूजर्स को बेहतर एंटरटेनमेंट के लिए नया ऑप्शन देना चाहता है और हर बार कुछ नया लाकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है। 

Apple Music का खासियत

अगर आप Airtel में सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो आपको इसमें काफी कुछ देखने को मिलेगा। Apple Music में करोड़ों गाने, एक्सक्लूसिव कंटेंट, लाइव स्टेशन्स, और ऐडवांस्ड ऑडियो तकनीक शामिल हैं जो बाकी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवाओं से इसे अलग बनाते हैं।

युवा वर्ग और प्रीपेड यूजर्स के लिए खास

यह ऑफर प्रीपेड यूजर्स के लिए है जो अक्सर पोस्टपेड प्लान में लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट से बचते हैं। यह नए यूजर्स को Apple Music की ओर अट्रैक्ट कर रहा है। 

बॉन्डल्ड ऐप्स का फायदा

Airtel प्रीपेड यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5 इत्यादि के साथ भी नए रिचार्ज पैक्स में एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन मिलते हैं जिससे मनोरंजन का पूरा पॅकेज मिल जाता है।

अगर आपको Apple Music Airtel P से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.