Anlon HealthCare आईपीओ GMP के अनुसार क्या रहेगी लिस्टिंग , जानें वित्तीय स्थिति

Anlon HealthCare IPO GMP के अनुसार इसकी प्राइस कम अंदाजा लगा सकते हैं इसके अलावा इसकी लिस्टिंग प्राइस भी सामने आ चुकी है। 2 सितंबर को निवेशकों को उनके शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

Aug 29, 2025 - 17:21
Anlon HealthCare आईपीओ GMP के अनुसार क्या रहेगी लिस्टिंग , जानें वित्तीय स्थिति
Anlon Official Website

Anlon HealthCare आईपीओ GMP के अनुसार क्या रहेगी लिस्टिंग , जानें वित्तीय स्थिति 

एनलॉन हेल्थकेयर आईपीओ इन दोनों बहुत ज्यादा चर्चा में बना हुआ है सभी निवेदक इसकी तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित हुए हैं इसमें इस बार सब्सक्रिप्शन रेट भी काफी ज्यादा देखी गई है। इसकी लिस्टिंग डेट सामने आ चुकी है Anlon HealthCare IPO GMP से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते है। 

एनलॉन हेल्थकेयर आईपीओ 

एनलॉन हेल्थकेयर IPO एक मेनबोर्ड IPO है जो 26 अगस्त 2025 को खुला। यह कंपनी मुख्य रूप से फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स के उत्पादन में लगी है। आईपीओ के माध्यम से कंपनी ₹121.03 करोड़ जुटाएगी और इसका प्राइस बैंड ₹86 से ₹91 प्रति शेयर रखा गया है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम 

अगर इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो इससे हमें काफी सारी जानकारी मिलती है। एनलॉन हेल्थकेयर के आईपीओ का GMP ₹5 से ₹6 प्रति शेयर है जो निवेशकों को उम्मीद देता है कि लिस्टिंग के दिन शेयर की कीमत ₹96 तक जा सकती है।

The News Tv India Official

आईपीओ की तारीखें और सब्सक्रिप्शन 

इस आईपीओ की शुरुआत 26 अगस्त 2025 को हुई और 29 अगस्त 2025 को बंद होगी। सब्सक्रिप्शन में पहले ही दिन निवेशकों का काफी अच्छा इंट्रस्ट दिखा है। इस में 1.33 करोड़ नए शेयर्स की पेशकश इस इश्यू में की जा रही है।

कंपनी का बिजनेस

एनलॉन हेल्थकेयर फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और APIs बनाती है। जो दवाओं, न्यूट्रास्यूटिकल्स, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स और वेटरनरी उपयोग में आते हैं। कंपनी के उत्पाद यूरोप, रूस, जापान, और दक्षिण कोरिया सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी लिए जाते हैं।

The News Tv India Official

वित्तीय प्रदर्शन 

अगर इसके वित्तीय प्रदर्शन की बात कर तो कंपनी की आय वित्त वर्ष 2025 में लगभग ₹120 करोड़ हो गई है जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी है। 

• इस का शुद्ध लाभ भी ₹20.5 करोड़ पर पहुंचा है। कंपनी के पास 65 से अधिक कमर्शियल प्रोडक्ट्स और 28 प्रोजेक्ट्स पायलट स्टेज पर हैं।

आईपीओ का आकार और शेयर 

आईपीओ कुल ₹121.03 करोड़ का है जिसमें 1.33 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। शेयर का फेस वैल्यू ₹10 है और निवेशकों का न्यूनतम लॉट साइज 164 शेयर रखा गया है।

The News Tv India Official

निवेशकों के लिए लाभ

GMP के आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹96 है, जो प्राइस बैंड के ऊपर है जिससे लगभग 5-6% का लाभ दिखता है। हालांकि यह लाभ बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर करता है। निवेश से पहले सभी जोखिमों को समझना जरूरी है।

आईपीओ का रिटेल

आईपीओ की रिटेल की बात करें तो यह निम्न प्रकार से रहने वाला है जिसमें यह आईपीओ 10% रिटेल निवेशकों के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल और 75% क्यूएलआई निवेशकों के लिए खुला है। पहले दिन ही रिटेल निवेशकों ने 8.98 गुना और संस्थागत निवेशकों ने भी अधिक सब्सक्रिप्शन किया है।

आईपीओ की लिस्टिंग डेट और प्रोसेस

एनलॉन हेल्थकेयर के शेयर 3 सितंबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्टिंग होंगे। आवंटन की प्रक्रिया 1 सितंबर को पूरी होगी और 2 सितंबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। 

• जिन निवेशकों को शेयर क्रेडिट नहीं होंगे उन्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है उन्हें उनका रिफंड उनके खाते में दे दिया जाएगा। 

अगर आपको Anlon HealthCare IPO GMP से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.