1TB स्टोरेज के साथ Acer Aspire Go 14 मार्केट में , नए फीचर्स के साथ किफायती लैपटॉप

Acer ने हाल ही में अपना काफी किफायती लैपटॉप Acer Aspire Go 14 लॉन्च किया है। जो कि 1TB स्टोरेज , बेहतर कैमरा क्वालिटी , गेमर्स के लिए न्यू गेमिंग एक्सपीरियंस से भरपूर है।

Jul 15, 2025 - 14:30
1TB स्टोरेज के साथ Acer Aspire Go 14 मार्केट में , नए फीचर्स के साथ किफायती लैपटॉप
Acer Official Website

1TB स्टोरेज के साथ Acer Aspire Go 14 मार्केट में , नए फीचर्स के साथ किफायती लैपटॉप 

Acer कंपनी ने Acer Aspire Go 14 लांच कर दिया है। इसकी स्टोरेज कैपेसिटी , इसकी बैटरी , इसका कैमरा हर एक फीचर आपको काफी यूनिक मिलने वाला है। इसके साथ इसकी प्राइस भी बहुत अफॉर्डेबल रखी गई है इस से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में आपको डिटेल में इस पोस्ट में बताएंगे।

मिलेगा बेहतर डिसप्ले एक्सपीरियंस 

इसका डिस्प्ले आपको काफी बड़ी मिलने वाला है जिसकी साइज 35.6 सेमी है। वहीं अगर इसके डिस्प्ले स्क्रीन के टाइप की बात करें तो आपको यह 14.4 का डिस्प्ले आईपीएस के साथ टेक्नोलॉजी के साथ मिलने वाला है। वहीं अगर इसके रेजोल्यूशन की बात करें तो 1920 * 1200 का रेजोल्यूशन आपको मिलने वाला है।

Acer Official Website

मिलेगी हाइ वॉट की बैटरी 

आपको Acer Aspire Go 14 में 55 वॉट कैपेसिटी की बैटरी मिलने वाली है। वहीं इसमें आपको लिथियम आयन टाइप की बैटरी मिलेगी।

मिलेगा 1 TB तक का स्टोरेज 

अगर इसके मेमोरी की बात करें तो आपको इसमें रैम 16GB तक का मिलने वाला है। वहीं इसकी जो मैक्सिमम मेमोरी के अगर बात करें तो वह 32GB तक आप इसको अपग्रेड कर सकते हैं। अगर इसकी स्टोरेज की बात की जाए तो आपको इसमें काफी तगड़ा स्टोरेज देखने को मिलेगा जो की एक TB तक है।

मिलेगा अट्रैक्टिव कलर 

अगर Acer Aspire Go 14 के कलर की बात करें तो आपको इसमें कुछ ज्यादा कलर ऑप्शन देखने को नहीं मिलेंगे। हालांकि अभी तक यह केवल एक ही कलर में उपलब्ध है जो की स्टील ग्रे टाइप का कलर आपको देखने को मिलेगा।

Acer Aspire Go 14 प्रोसेसर 

अगर Acer Aspire Go 14 के प्रोसेसर मॉडल की बात की जाए तो इसमें आपको इंटेल कोर अल्ट्रा 5 125H प्रोसेसर मिलने वाला है। अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो आपको Core™ अल्ट्रा 5 टाइप का प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसके प्रोसेसर की स्पीड बहुत ही अच्छी रहेगी जो की 3.6 गीगाहर्टज तक है।

Acer Official Website

मिलेगा कमाल का ऑपरेटिंग सिस्टम 

अगर Acer Aspire Go 14 के ऑपरेटिव सिस्टम की बात करें तो वह आपको विंडो 11 Home टाइप का देखने को मिलेगा। इसके साथ ही अगर ऑपरेटिंग सिस्टम आर्किटेक्चर कि अगर हम बात करें तो वह 16 बिट तक आपको दिखाने वाला है।

Acer Official Website

क्या रहेगा पैकेजिंग में 

अगर आप इसे परचेस करते हैं तो इसका जो पैकेज आएगा, उसमें आपको एक लैपटॉप मिलेगा। इसके साथ ही आपको पावर एडेप्टर , पावर केबल और यूजर इंटरफेस की एक गाइड मिलेगी जिस से आपको लैपटॉप के फीचर्स समझने में मदद मिलेगी। 

मिलेगी Warrenty 

अगर आप Acer Aspire Go 14 को खरीदते हैं तो लैपटॉप को खरीदने के बाद से आपको 1 साल तक की वारंटी मिलेगी। इसमें किसी भी तरह का कुछ भी आपको डिफॉल्ट मिलता है तो वह कंपनी खुद आपको ठीक करके देगी।

अफोर्डेबल कीमत 

अगर Acer Aspire Go 14के प्राइस की बात करें तो इसमें आपको प्राइस में काफी ज्यादा बेनिफिट मिलने वाला है या एक तरीके से आप इसको सस्ता लैपटॉप भी कह सकते हैं क्योंकि इतने सारे फीचर्स के साथ इसकी जो प्राइस रखी गई है, वह बहुत ही अफॉर्डेबल है। आपको यह ₹63999 में देखने को मिलेगा। 

• इसके साथ ही अगर आप बैंक ऑफर लगते हैं तो उसमें भी आपको अलग से डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा।

अगर आपको Acer Aspire Go 14 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इसके साथ ही अपने सुझाव हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.