शाओमी का नया धमाका 5.1.2 चैनल टीवी स्पीकर किया लॉन्च घर में मिलेगा सिनेमा का मज़ा
Xiaomi TV speakers 5.1.2 को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है जो की काफी किफायती कीमत में है यह इतना बेहतर साउंड क्वालिटी देगा कि आप के घर के रूम को ही होम थिएटर में बदल देगा।

शाओमी का नया धमाका 5.1.2 चैनल टीवी स्पीकर किया लॉन्च घर में मिलेगा सिनेमा का मज़ा
शाओमी ने हाल ही में अपना लेटेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च किया है जो टीवी वॉचर्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हो रहा है। ये है शाओमी टीवी स्पीकर 5.1.2 जो फिजिकल 5.1.2 चैनल साउंड सिस्टम के साथ आता है। ये कोई वर्चुअल साउंड नहीं बल्कि असली सराउंड साउंड एक्सपीरियंस देता है जो आपके लिविंग रूम को थिएटर जैसा महसूस करा देगा।
मिलेगी कॉम्पैक्ट डिजाइन
आपको बता दे कि Xiaomi TV speakers 5.1.2 की डिजाइन आपको थोड़ी सी कंपैक्ट मिलेगी इसमें आपको कुछ ज्यादा कलर देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन इसमें आपको एडवांस लेवल का साउंड एक्सपीरियंस जरूर मिलने वाला है यह पोर्टेबल है आप इसे आसानी से अपने रूम में जहां सेट करना चाहते हैं वहां कर सकते हैं।
पावरफुल बिल्ट-इन सबवूफर
इस स्पीकर का सबसे बड़ा हाइलाइट है इसका 120 वॉट का बिल्ट-इन सबवूफर जो कुल 490 वॉट की पीक पावर के साथ आता है। इससे लो-एंड साउंड इतना क्लियर और पावरफुल मिलेगा क्या आपको एक न्यू लेवल का एक्सपीरियंस मिलेगा। शाओमी ने इसे डिजाइन करते वक्त खास ध्यान दिया है कि ये सिस्टम कॉम्पैक्ट रहे लेकिन साउंड क्वालिटी में कोई कसर न छोड़े।
डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस फीचर
इस में आपको साउंड सिर्फ चारों तरफ से ही नहीं बल्कि ऊपर से भी मिलेगा। शाओमी टीवी स्पीकर 5.1.2 में डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस एक्स टेक्नोलॉजी का फुल सपोर्ट है जो 3D ऑडियो क्रिएट करता है। ये फिजिकल चैनल्स की वजह से होता है जहां दो ऊपरी चैनल्स हाइट इफेक्ट्स को हैंडल करते हैं।
READ MORE - सोनी ने लिमिटेड एडिशन ड्यूअलसेंस वायरलेस कंट्रोलर लॉन्च 3 अक्टूबर से होंगे प्री-ऑर्डर शुरू
बेहतर कनेक्टिविटी ऑप्शंस
इसको कनेक्ट करना भी उतना ही आसान है जितना लग रहा है। इसमें एचडीएमआई ईएआरसी पोर्ट है जो अनकंप्रेस्ड मल्टी-चैनल ऑडियो ट्रांसमिट करता है। इसमें आपको ब्लूटूथ 5.4 से वायरलेस कनेक्शन मिलेगा जो आपके फोन को एक टच में जोड़ देगा। इसके अलावा ऑप्टिकल यूएसबी पोर्ट्स भी हैं ताकि पुराने टीवी या दूसरे डिवाइसेस से भी आसानी से कनेक्ट हो जाए।
कीमत और बिक्री
अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि शाओमी ने इस प्रोडक्ट को अफोर्डेबल रखा है जो प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। चीन में ये 1999 युआन यानी करीब 23000 रुपये में मिल रहा है और ग्लोबल मार्केट में जल्द ही आने की उम्मीद है। इंडिया में लांच होने के बाद हो सकता है कि इसकी कीमत में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिले।
एंटरटेनमेंट मिलेगा नेक्स्ट लेवल का
अगर आप होम एंटरटेनमेंट को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं तो ये स्पीकर परफेक्ट चॉइस है। पुराने स्पीकर्स की तुलना में ये ज्यादा पावरफुल और एडवांस्ड है। इसमें आपको एडवांस टू टेक्नोलॉजी मिलेगी वह भी बेहतरीन साउंड के साथ। अगर आपको ऐसा ही स्पीकर चाहते हैं जो कि आपके घर को थिएटर जैसा बना दे तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
READ MORE - नूबिया Z80 अल्ट्रा यूनिक डिजाइन के साथ होगा जल्द होगा लॉन्च मिलेगा एडवांस्ड लेवल का कैमरा
अगर आप को Xiaomi TV speakers 5.1.2 channels से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।