Powerbeats Fit ANC और दमदार बैटरी बैकअप के साथ हुआ लॉन्च , जानें कीमत
Powerbeats Fit लांच होने के साथ ही छा गया है क्योंकि आपको इसमें यूनिक कलर्स मिलेंगे इसके साथ ही पहली बार इस सीरीज में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन को शामिल किया गया है वह भी किफायती कीमत के साथ ...

Powerbeats Fit ANC और दमदार बैटरी बैकअप के साथ हुआ लॉन्च , जानें कीमत
Powerbeats Fit को डेली रूटीन के हिसाब से लांच किया गया है ताकि इसे आप डेली वेयर कर सके इसमें आपको बढ़िया साउंड के साथ आसपास की एक्स्ट्रा वॉइस में सुनाई नहीं देगी बेहतर कलर ऑप्शंस इसे और स्पेशल बनाते हैं। इसके और अमेजिंग फीचर्स और कीमत के बारे में इस आर्टिकल में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
मिलेगी दमदार डिज़ाइन
Powerbeats Fit को खासतौर पर एक्टिव लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसका एर्गोनोमिक फिट कानों में मजबूती से रहता है जिससे रनिंग, जिम या आउटडोर एक्टिविटी के दौरान फिसलने का डर नहीं रहता है। यह दिखने में भी काफी प्रीमियम लगते हैं
एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन
इस बार कंपनी ने पावरबीट्स सीरीज़ में पहली बार Active Noise Cancellation दिया है। यह फीचर बैकग्राउंड के शोर को कम करके म्यूजिक और कॉल क्वालिटी को और ज्यादा क्लियर बनाता है जिससे यूज़र्स को एक इमर्सिव एक्सपीरियंस मिले।
पर्सनलाइज़्ड स्पैशियल ऑडियो
Powerbeats Fit में Personalized Spatial Audio फीचर शामिल है जो ऑडियो एक्सपीरियंस को और नेचुरल महसूस कराता है। यह फीचर हेड-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिससे म्यूजिक या मूवी देखते समय आवाज़ चारों ओर से आती महसूस होती है।
READ MORE - सैंडिस्क क्रिएटर डेस्क ड्राइव से क्रिएटर्स को मिलेगा तोहफा स्पेस के साथ अब मिलेगी शानदार स्पीड
दमदार बैटरी बैकअप
कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर करीब 7-8 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। इसके साथ ही चार्जिंग केस मिलाकर टोटल बैकअप 30 घंटे तक बढ़ जाता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। जिससे आपको मात्र 5 मिनट की चार्जिंग में लगभग 1 घंटे का प्लेबैक मिल सकता है।
कॉल्स के लिए बेस्ट माइक सिस्टम
Powerbeats Fit में एडवांस्ड माइक्रोफोन और वॉयस प्रॉसेसिंग सिस्टम दिया गया है। इससे बैकग्राउंड शोर के बीच भी साफ बातचीत की जा सकती है। यह खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो लगातार कॉल्स और मीटिंग्स में व्यस्त रहते हैं।
स्पोर्ट्स और वर्कआउट के लिए आइडियल
इस ईयरबड्स को पसीने और पानी से बचाने के लिए IPX4 Water Resistant रेटिंग मिली है। जिम वर्कआउट, रनिंग या ट्रेकिंग के दौरान आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
स्मूद कनेक्टिविटी और मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
Powerbeats Fit ब्लूटूथ 5.3 टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह आसानी से मल्टी-डिवाइस कनेक्शन को सपोर्ट करता है जिससे यूज़र फोन से लैपटॉप या टैबलेट के बीच बिना किसी दिक्कत के स्विच कर सकते हैं।
हाई-परफॉर्मेंस साउंड आउटपुट
इसमें कस्टम-ट्यूनड ड्राइवर्स दिए गए हैं जो बैलेंस्ड बास और क्लियर वोकल्स प्रदान करते हैं। आपको चाहे म्यूजिक सुनना हो या मूवी देखना हो हर तरह के ऑडियो एक्सपीरियंस को यह बेहतरीन बना देता है।
iOS और Android दोनों के लिए सपोर्ट
Powerbeats Fit केवल iPhone या iPad यूज़र्स के लिए नहीं है बल्कि यह Android डिवाइस के साथ भी पूरी तरह कम्पेटिबल है। यानी किसी भी स्मार्टफोन यूज़र को यह प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस दे सकता है।
कीमत और बिक्री
कंपनी ने इसे प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया है। इसकी अनुमानित कीमत ₹18000 से ₹20000 के बीच रखी गई है। यह ईयरबड्स ऑफिशल Beats और Apple स्टोर के साथ-साथ चुनिंदा ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए अवेलेबल है।
READ MORE - CMF Headphones Pro आया मार्केट में ANC के साथ मिलेगी हाई-रेजोल्यूशन साउंड क्वालिटी